कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan हैं टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति
Hina Khan Net Worth: एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वो टीवी इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस भी हैं। यहां जानिए उनकी कुल संपत्ति कितनी है।
Hina Khan Net Worth: फेमस एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसका इलाज चल रहा है। वह खुद को अल्लाह को समर्पित कर चुकी हैं। इन दिनों उनका अधिकतर वक्त इबादत में बीतता है।
हिना खान की संपत्ति की बात करें तो वो टीवी इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेस भी हैं। यहां जानिए उनकी कुल संपत्ति कितनी है और वो कैसी लग्जरी लाइफ जीती हैं।
एक्ट्रेस हिना खान ने टीवी सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू किया था। जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी उस वक्त वो महज 20 साल की थीं। इस शो में उन्होंने बेटी, बहू, मां और पत्नी का रोल निभाया। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा।
हिना खान ने 8 साल तक इस टीवी सीरियल में काम किया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान इस शो के एक एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करती थीं। एक्ट्रेस ने न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना रेड कारपेट पर चलीं।
हिना खान टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिना खान की नेट वर्थ यानी कुल संपत्ति 52 करोड़ से भी अधिक है। बताया जाता है कि वो हर महीने 35 लाख रुपये की कमाई करती हैं।
हिना खान की फिल्म, टीवी और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिये खूब पैसे बना रही हैं। बताया जाता है कि उनके पास कई लग्जरी कार भी हैं। एक्ट्रेस के पास ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 5 और रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी कार्स हैं।