scriptब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की हुई शादी? दुल्हन बनने के बाद बोलीं- ये आसान नहीं… | Hina khan marriage preparation news viral after bridal look amid breast cancer | Patrika News
TV न्यूज

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की हुई शादी? दुल्हन बनने के बाद बोलीं- ये आसान नहीं…

Hina Khan Marriage After Bridal Video: कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रहीं हिना खान दुल्हन बनी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबईSep 16, 2024 / 02:51 pm

Gausiya Bano

hina khan bridal look

हिना खान

Hina Khan Bridal Video: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, इलाज के बीच हिना दुल्हन बनी हैं, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फैंस हिना का ब्राइडल लुक देखकर हैरान हैं। इसमें उन्होंने लाल रंग के लहंगे के साथ ब्राइडल ज्वेलरी कैरी की है। इसकी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह आसान नहीं था। आइए पूरी खबर जानते हैं।

हिना खान का ब्राइडल लुक वायरल (Hina Khan Bridal Look Viral)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान वीडियो में दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने लिखा, ‘मेरे पिता हमेशा कहते थे, डैडी की मजबूत लड़की। रोने वाली बच्ची मत बनो, अपनी मुश्किलों के बारे में कभी शिकायत मत करो, अपनी लाइफ पर नियंत्रण रखों। खड़े रहो और इससे निपटो… इसलिए मैंने अब रिजल्ट के बारे में चिंता करना बंद कर दिया है, सिर्फ उस पर ध्यान लगा रही जो मेरे नियंत्रण में है… बाकी सब अल्लाह पर छोड़ दो…।’

यह भी पढ़ें

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान का पोस्ट वायरल, शेयर की ये फोटो

हिना ने आगे लिखा, ‘अल्लाह आपके प्रयासों को देखते हैं, वह आपकी दुआएं सुनते हैं और आपके दिल को जानते हैं। यह आसान नहीं था, लेकिन मैं खुद को कहती रही, आगे बढ़ती रहो हिना, कभी रुकना नहीं। बहुत दिनों बाद दुल्हन की तरह सजी हूं, वैसे मैं कैसी लग रही हूं?’
बता दें कि हिना खान के दुल्हन के रूप में तैयार होने के पीछे की वजह काफी खास है। बहुत से लोग कयास लगा रहे हैं कि वह शादी करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, वह एक फैशन शो के ग्रैंड फिनाले के लिए दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं। वायरल क्लिप में वह रनवे पर भी नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें

Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच लगाए ठुमके, Video वायरल

हिना खान ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह ‘सइयां की बंदूक’ सॉन्ग पर ठुमके लगा रही थीं। यह वीडियो हिना ने अपने दोस्त सोनू ठकराल को सपोर्ट करने के लिए शेयर किया था। दरअसल, ‘सइयां की बंदूक’ सॉन्ग सोनू ठकराल का ही है।

Hindi News / Entertainment / TV News / ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान की हुई शादी? दुल्हन बनने के बाद बोलीं- ये आसान नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो