2008 में प्रसारित हुए रामायण सीरियल से गुरमीत और देबिना भी घर-घर में फेमस हो गए थे। रिसेन्टली इसी सिलसिले में गुरमीत ने बात करते हुए कहा- हां रामायण के बाद मैंने कोई माइथोलॉजिकल शो नहीं किया लेकिन अगर कुछ बढ़िया आए तो मैं बेशक ऐसे सीरियल करना चाहूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि रामायण से लोग उन्हें राम के किरदार के लिए जानते हैं लेकिन वो रामायण पर आधारित फिल्म में राम के रोल में काम करना चाहते हैं। ऐसी फिल्म जो दुनिया के कोने-कोने में अपनी पहचान बनाएं, ये उनकी दिली तमन्ना है।
इसके अलावा उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में राम के किरदार को निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) के काम की तारीफ भी की। गुरमीत ने कहा- अरुण जी ने रामायण में बहुत अच्छा काम किया है लेकिन मैं उन्हें कॉपी नहीं करना चाहता। जब मैंने रामायण की थी तब भी मैंने रामायण देखी नहीं थी क्योंकि उसमें कॉपी होने की गुंजाइश रहती। मैंने रामायण में अपने शैली के हिसाब से अभिनय किया था।