दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर की शादी 20 फरवरी, 2024 को होगी। एक्ट्रेस ने खुद ईटाइम्स से अपनी शादी की डेट की पुष्टि की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह चेंबूर में अपने घर पर ही शादी करेंगी और इस फैसले पर उन्हें गर्व है क्योंकि वह हर किसी के जैसे कोई फैंसी रिसॉर्ट के साथ नहीं जाना चाहतीं।
उन्होंने आगे कहा कि लोग शादी के लिए 5 स्टार होटल बुक करते हैं। लेकिन वह कुछ अनोखा करना चाहती हैं।
दिव्या अग्रवाल ने अपनी शादी के आउटफिट के बारे में बात करते हुए बताया, हमने लाल और बैंगनी रंग का एक पैलेट चुना है। और मैं और अपूर्वा सूर्यास्त के आसपास सात फेरे लेंगे। फिलहाल हमने अभी अपने शादी के आउटफिट नहीं देखें हैं, लेकिन इसके लिए हम बहुत उत्साहित हैं।
बता दें कि दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 में दिव्या के बर्थडे पर सगाई करके इस दिन और खास बना दिया था।