scriptDivya Agarwal Wedding: एक्ट्रेस की शादी की डेट आई सामने, इस दिन अपूर्वा पडगांवकर के साथ लेंगी सात फेरे | divya agarwal wedding actress tie knot with apurva padgaonkar on this | Patrika News
TV न्यूज

Divya Agarwal Wedding: एक्ट्रेस की शादी की डेट आई सामने, इस दिन अपूर्वा पडगांवकर के साथ लेंगी सात फेरे

बिग बॉस (Bigg Boss) OTT 1 विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) की शादी की डेट सामने आ गई है। इसी महीने वह अपने बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के शादी करेंगी।

Feb 14, 2024 / 03:45 pm

Gausiya Bano

divya_agarwal_wedding

दिव्या अग्रवाल अपने घर चेंबूर में अपूर्वा पडगांवकर से करेंगी शादी

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) पिछले कुछ महीनों से अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं। वह रेस्टोरेंट के मालिक अपूर्वा पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) से शादी करने वाली हैं। दोनों की शादी की डेट अब सामने आ गई है।


दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर की शादी 20 फरवरी, 2024 को होगी। एक्ट्रेस ने खुद ईटाइम्स से अपनी शादी की डेट की पुष्टि की है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह चेंबूर में अपने घर पर ही शादी करेंगी और इस फैसले पर उन्हें गर्व है क्योंकि वह हर किसी के जैसे कोई फैंसी रिसॉर्ट के साथ नहीं जाना चाहतीं।
उन्होंने आगे कहा कि लोग शादी के लिए 5 स्टार होटल बुक करते हैं। लेकिन वह कुछ अनोखा करना चाहती हैं।


दिव्या अग्रवाल ने अपनी शादी के आउटफिट के बारे में बात करते हुए बताया, हमने लाल और बैंगनी रंग का एक पैलेट चुना है। और मैं और अपूर्वा सूर्यास्त के आसपास सात फेरे लेंगे। फिलहाल हमने अभी अपने शादी के आउटफिट नहीं देखें हैं, लेकिन इसके लिए हम बहुत उत्साहित हैं।

बता दें कि दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 में दिव्या के बर्थडे पर सगाई करके इस दिन और खास बना दिया था।

Hindi News / Entertainment / TV News / Divya Agarwal Wedding: एक्ट्रेस की शादी की डेट आई सामने, इस दिन अपूर्वा पडगांवकर के साथ लेंगी सात फेरे

ट्रेंडिंग वीडियो