ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: देर रात बर्तन बजाकर शेफली बग्गा ने उड़ाई घरवालों की नींद, विकास गुप्ता ने बाथरूम में किया बंद
वहीं बीते एपिसोड में विकास गुप्ता (Vikas Gupta) अपने दो हफ्तों की एंट्री के बारे में मधुरिमा (Madurima) से बात करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने मधुरिमा को कहा कि उनका बस दो हफ्तों का ही सफ़र था। वहीं अब इस सफ़र को देवोलीना आकर आगे बढ़ाएगी। जिसे सुनने के बाद मधुरिमा काफी परेशान हो जाती है और फूट-फूट कर रोने लगती है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: दोस्ती से प्यार में बदला सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज का रिश्ता, विकास गुप्ता ने खोला ये राज
वहीं दूसरी तरफ देवोलीना की घर में वापसी की खब़र सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आपको बता दें कि विकास गुप्ता को पिछले सीजन का मास्टर माइंड कहा जाता था। इस सीज़न विकास गुप्ता ने इस टैग को बनाए रखा। घर में आते ही घर में कैप्टेंसी लेकर लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया।