scriptPriyanka Chahar Choudhary पर फ्लैटमेट ने लगाया कपड़े चोरी का आरोप, स्टाइल कॉपी करने को लेकर शिकायत दर्ज | complaint filed against priyanka chahar choudhary for copying style ex flatmate ishita gupta accused for stealing clothes | Patrika News
TV न्यूज

Priyanka Chahar Choudhary पर फ्लैटमेट ने लगाया कपड़े चोरी का आरोप, स्टाइल कॉपी करने को लेकर शिकायत दर्ज

Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस टीवी के विवादित शो बिग बॉस 16 में नजर आईं थी। बिग बॉस के चलते प्रियंका काफी फेमस हो गई थीं। अब एक बार अदाकारा चर्चा में हैं। खबर है कि एक्ट्रेस पर चोरी का आरोप लगा है।

Apr 25, 2023 / 11:00 am

Shweta Bajpai

priyanka chahar choudhary

priyanka chahar choudhary

Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है, लेकिन इससे जुड़े कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)। ये अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। घर में अपने मूंह फट अंदाज के लिए फेमल प्रियंका चौधरी ने भले ही बिग बॉस 16 की ट्रॉफी न जीती हो लेकिन फैंस उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अब वह अपनी लाइफ में आगे बढ़कर नए मुकाम को हासिल कर रही हैं। नए-नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस मुसीबतों में फंसती नजर आ रही हैं। उनकी एक्स-फ्लैटमेट ने उन पर चोरी, उत्पीड़न और उन्हें कॉपी करने का आरोप लगाया है।
जी हां मॉडल और डिजाइनर इशिता गुप्ता (Ishita Gupta) ने प्रियंका के ऊपर उनके कपड़ों के डिजाइन चोरी करने का आरोप लगाया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए, इशिता ने प्रियंका पर उनके डिजाइन आइडिया चुराने का आरोप लगाया है। इशिता ने प्रियंका चाहर चौधरी के खिलाफ उन सभी आरोपों के लिए शिकायत दर्ज कराई है, जो हमने ऊपर बताए हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर बेज कलर का रफल लहंगा पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद इशिता ने दावा किया था कि ये उनके ब्रांड के कपड़े हैं, जिसे उन्होंने एक्सक्लूसिवली डिजाइन किया था। इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर इशिता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’

https://twitter.com/ishitarehagupta/status/1650333678835322882?ref_src=twsrc%5Etfw
इशिता(Ishita Gupta) ने अपने पोस्ट में से एक में लिखा, “वो औरत एक पीआर टीम के साथ दूसरों को परेशान करना बंद नहीं कर सकती। सिर्फ लोगों को इंप्रेस करने के लिए अच्छा बनने का नाटक किया। वह सोचती है कि मेरी तरह दिखने की कोशिश करके और मेरी तरह कपड़े पहनकर वह मेरे जैसी हो जाएगी। मेरे 30 हजार पाउंड से ज्यादा के कपड़े चुराए, मैंने कुछ नहीं कहा।’

इशिता ने यह भी दावा किया कि बिग बॉस 16 स्टार के चोरी विवाद के बारे में इंटरनेट पर चल रहे सभी आर्टिकल या तो उनके पीआर या उनके किसी दुश्मन के हैं। उन्होंने अपने चोरी हुए कपड़ों और पीआर के बारे में लिखा, ‘वैसे वो कपड़े मांग लेती तो मैं दे देती। बिना पूछे ही लेना और भागना ही चोरी करना है। लेकिन पीआर के साथ मिलकर अब ये सब करना अच्छी बात नहीं है। खुद लड़ाई लड़ो अपनी और पीआर का सहारा मत लो। मुझे इस तरह के लोगों के साथ जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’
https://twitter.com/ishitarehagupta/status/1649433481926123520?ref_src=twsrc%5Etfw
इशिता ने प्रियंका को ऑनलाइन परेशान करने के लिए दोषी ठहराया और ट्वीट किया, ‘और आप जानते हैं कि उसने लोगों का ध्यान खींचने के लिए क्या किया? उसने इशिता के नाम से ट्विटर फैन अकाउंट बनाए, ठीक उसी तरह जैसे केआरके ने आर्यन नाम से अकाउंट बनाया था। इससे नीची हरकत क्या हो सकती है? मैं कब से इग्नोर कर रही हूं।’

यह भी पढ़ें

सलमान खान के लिए जान कुर्बान करने को तैयार राखी सावंत

Hindi News / Entertainment / TV News / Priyanka Chahar Choudhary पर फ्लैटमेट ने लगाया कपड़े चोरी का आरोप, स्टाइल कॉपी करने को लेकर शिकायत दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो