प्रियंका चाहर चौधरी ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर बेज कलर का रफल लहंगा पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद इशिता ने दावा किया था कि ये उनके ब्रांड के कपड़े हैं, जिसे उन्होंने एक्सक्लूसिवली डिजाइन किया था। इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर इशिता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाए।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन रिलीज होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’
इशिता(Ishita Gupta) ने अपने पोस्ट में से एक में लिखा, “वो औरत एक पीआर टीम के साथ दूसरों को परेशान करना बंद नहीं कर सकती। सिर्फ लोगों को इंप्रेस करने के लिए अच्छा बनने का नाटक किया। वह सोचती है कि मेरी तरह दिखने की कोशिश करके और मेरी तरह कपड़े पहनकर वह मेरे जैसी हो जाएगी। मेरे 30 हजार पाउंड से ज्यादा के कपड़े चुराए, मैंने कुछ नहीं कहा।’इशिता ने यह भी दावा किया कि बिग बॉस 16 स्टार के चोरी विवाद के बारे में इंटरनेट पर चल रहे सभी आर्टिकल या तो उनके पीआर या उनके किसी दुश्मन के हैं। उन्होंने अपने चोरी हुए कपड़ों और पीआर के बारे में लिखा, ‘वैसे वो कपड़े मांग लेती तो मैं दे देती। बिना पूछे ही लेना और भागना ही चोरी करना है। लेकिन पीआर के साथ मिलकर अब ये सब करना अच्छी बात नहीं है। खुद लड़ाई लड़ो अपनी और पीआर का सहारा मत लो। मुझे इस तरह के लोगों के साथ जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।’