scriptCID के एसीपी Pradyuman को अब नहीं मिल रहा हैं काम, जाने अब क्या कर रहे हैं एक्टर | CID fame actor ACP Pradyuman is not getting work now | Patrika News
TV न्यूज

CID के एसीपी Pradyuman को अब नहीं मिल रहा हैं काम, जाने अब क्या कर रहे हैं एक्टर

टीवी के जाने-माने कलाकार शिवाजी साटम (Shivaji Satam) बीते दिन 21 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। बता दे कि एक जमाने में शिवाजी ने हिंदी की कई फिल्मों में अभिनय किया हैं। लेकिन सोनी टीवी के शो सीआईडी (CID) उनके करियर का सबसे बेस्ट रहा हैं। सीआईडी (CID) के बदौलत उन्हें घर-घर में पहचान मिली।

Apr 22, 2022 / 01:48 pm

Manisha Verma

CID fame actor ACP Pradyuman is not getting work now

CID fame actor ACP Pradyuman is not getting work now

सोनी टीवी के शो सीआईडी में शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाया। एक समय में लोगों के दिलों पर राज करने वाले शिवाजी साटम के करियर में ऐसा वक्त आया जब उन्हें मनचाहा काम नहीं मिलता था। शिवाजी साटम के करियर का यह दौर उन्हें काफी परेशान कर रहा था।
कछ समय पहले की ही बात हैं जब शिवाजी साटम ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह काफी परेशान हैं क्योंकि उन्हें काम नहीं मिल रहा है। बता दे कि वह यहां पर टीवी को लेकर नहीं बल्कि फिल्मों में काम करने के लेकर बात कही थी। इस इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्हें जो भी रोल (ज्यादातर पुलिस) मिलते हैं वह उसे पहले ही पर्दे पर अदा कर चुके हैं।
बता दे कि शिवाजी साटम पर्दे पर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें महसूस होता है कि लोग उन्हें टाइपकास्ट करते हैं। मतलब कि मेकर्स को यही लगता है कि शिवाजी साटम सिर्फ पुलिस वाले रोल में ही जमेंगे। बता दे कि शिवाजी पुलिस के अलावा भी कई दुसरे रोल करना चाहते हैं। शिवाजी ने पहली भी बाॅलीवुज की कई फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन फिल्मों में भी उन्हें ज्यादातर पुलिस का ही रोल मिला हैं।
आपको बता दे कि बाॅलीवुड के कई बड़े फिल्म में नजर आ चुके हैं शिवाजी साटम (Shivaji Satam)। शिवाजी साटम ने संजय दत्त की फिल्म वास्तव, 100 दिन और कुरुक्षेत्र जैसी फिल्मों में काम किया है। पिछले काफी समय से वह सीआईडी में नजर आ रहे हैं। इस शो के लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / CID के एसीपी Pradyuman को अब नहीं मिल रहा हैं काम, जाने अब क्या कर रहे हैं एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो