कौन हैं बिग बॉस 18 के पहले दो कंफर्म कंटेस्टेंट?
बिग बॉस 18 के पहले दो कंटेस्टेंट के नाम सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 18 के पहले कंटेस्टेंट शोएब इब्राहिम होंगे। शोएब की पत्नी दीपिका कक्कड़ पहले बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुकी है और उन्होंने यह सीजन जीता भी था। हालांकि, शोएब ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में बताया है कि वह इस सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे और इसके लिए अभी वह 3-4 साल और लेंगे। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट लिस्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा।
सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा चल रही है कि बिग बॉस 18 के दूसरे कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी होंगे। खबरी भाई ने अपने एक्स हैंडल पर दिग्विजय की फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘दिग्विजय राठी को बिग बॉस 18 में होना चाहिए, चाहे कुछ भी हो। वह बॉसमैन है और अकेले ही पूरे सीजन पर राज करेंगे। उन्हें मैंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 में देखा है और वह बहुत अच्छे हैं।’ इस पोस्ट पर एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा है कि दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 के विनर हैं। हालांकि, दिग्विजय राठी बिग बॉस 18 में होंगे या नहीं, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बिग बॉस 18 के लिए शोएब इब्राहिम और दिग्विजय राठी के अलावा टीवी एक्ट्रेस आंचल साहू और एक्टर अर्जुन बिजलानी का नाम भी सामने आया है।
बिग बॉस 18 होस्ट और प्रीमियर डेट
बिग बॉस ओटीटी 3 अगस्त के शुरुआत में ही खत्म हो गया है, जिसकी विनर सना मकबूल हैं और नैजी फर्स्ट रनर-अप हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि बिग बॉस सीजन 18 इस साल अक्टूबर महीने में शुरू हो सकता है। इसके लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट से बात करना भी शुरू कर दिया है। वहीं होस्टिंग की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया था, लेकिन अब फैंस चाहते हैं कि बिग बॉस 18 सलमान खान होस्ट करें। ऐसे में हो सकता है कि यह सीजन सलमान खान ही होस्ट करेंगे।