दरअसल, रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने चाय पत्ती छुपाकर रखी हुई थी। जिसके बाद हिमेश रश्मि (Himesh Reshammiya) से कहते हैं कि आपने जो चाय की पत्ती छुपाई है वो मुझे दीजिए। ये बात सुनकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि को चोर कहकर बुलाते हुए दिखाई दिए। बता दें कि माहिरा शर्मा पर इस हफ्ते खाने की ड्यूटी थी लेकिन उनकी रश्मि से लड़ाई हुई थी जिसके बाद उन्होंने चाय की पत्ती छुपाई थी जिसकी पोल हिमेश खोलते हैं।
इस बार बिग बॉस से शेफाली जरीवाला बाहर हो जाएंगी। वहीं वीडियो देेखकर ये तो साफ है कि चाय पत्ती को लेकर एक बार फिर घर में मुद्दा बनने वाला है। बता दें हिमेश (Himesh Reshammiya) घर में अपने गाने आशिकी में तेरी पर जब एंट्री करेंगे तो सभी घरवाले सो रहे होंगे।