आरती सिंह को बताया तलाकशुदा
शेफाली ने आरती सिंह पर पर्सनल कमेंट करते हुए कहा कि वो शादीशुदा हैं और बाद में तलाक ले लिया था। शेफाली का यह कमेंट इंटरनेट पर देखते ही देखते ऐसा वायरल हो गया कि उनका हर फैंस आरती सिंह के शादीशुदा होने का सच जानने को एक्साइटेड है। आखिरकार आरती सिंह के एक्स बॉयफ्रेंड अयाज खान ने उनके शादीशुदा होने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि क्या बेहूदा बातें चल रही हैं। आरती और मैंने कभी शादी नहीं की। हंसते हुए अयाज ने कहा कि यह सब अफवाहें एक फिल्म की तरह लग रही हैं कि एक कपल माउंट एवरेस्ट गया और भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली और किसी को पता भी नहीं चला।
दोनों के अलग होने का अयाज ने नहीं खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयाज खान और आरती सिंह ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन दोनों अलग-अलग धर्म के होने के चलते अयाज की मां ने आरती सिंह को स्वीकार नहीं किया। पर अयाज इन सब बातों पर बोलने से बचते रहे। बता दें कि अयाज ने 2018 में अमीष खान से शादी की थी। वे अक्सर उनकी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं।
शेफाली को होमवर्क करने की जरूरत
वहीं आरती की भाभी और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब बकवास है, आरती और अयाज की शादी नहीं हुई है। शेफाली एक पत्रकार हैं और उन्हें अपना होमवर्क करने की जरूरत है। या शायद वे विवाद खड़ा करना और अटेंशन पाने के लिए कुछ भी बोल रही थीं।