scriptक्या सच में शादीशुदा हैं गोविंदा की भतीजी आरती सिंह, एक्स बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, सभी हैरान | Bigg Boss 13 : Arti Singh and I never married: Ex-boyfriend Ayaz Khan | Patrika News
TV न्यूज

क्या सच में शादीशुदा हैं गोविंदा की भतीजी आरती सिंह, एक्स बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, सभी हैरान

गोविंदा की भतीजी आरती सिंह के शादीशुदा होने को लेकर एक्स बॉयफ्रेंड अयाज खान ने किया सनसनीखेज खुलासा….Arti Singh, Ayaz Khan, Bigg Boss 13, Kashmera Shah, Govinda, Krushna Abhishek….

Oct 07, 2019 / 07:09 pm

भूप सिंह

shefali bagga vs arti singh

shefali bagga vs arti singh

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’को अभी शुरू हुए महज एक सप्ताह ही हुआ कि अभी से घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। उन्हीं में से एक झगड़ा था गोविंदा की भतीजी आरती सिंह और एंकर शेफाली बग्गा का। हाल ही बिग बॉस के घर में हॉस्पिटल टास्क के दौरान शेफाली ने आरती पर काफी पर्सनल कमेंट्स किए थे।

shefali bagga vs arti singh

आरती सिंह को बताया तलाकशुदा
शेफाली ने आरती सिंह पर पर्सनल कमेंट करते हुए कहा कि वो शादीशुदा हैं और बाद में तलाक ले लिया था। शेफाली का यह कमेंट इंटरनेट पर देखते ही देखते ऐसा वायरल हो गया कि उनका हर फैंस आरती सिंह के शादीशुदा होने का सच जानने को एक्साइटेड है। आखिरकार आरती सिंह के एक्स बॉयफ्रेंड अयाज खान ने उनके शादीशुदा होने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि क्या बेहूदा बातें चल रही हैं। आरती और मैंने कभी शादी नहीं की। हंसते हुए अयाज ने कहा कि यह सब अफवाहें एक फिल्म की तरह लग रही हैं कि एक कपल माउंट एवरेस्ट गया और भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली और किसी को पता भी नहीं चला।

shefali bagga vs arti singh

दोनों के अलग होने का अयाज ने नहीं खुलासा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयाज खान और आरती सिंह ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन दोनों अलग-अलग धर्म के होने के चलते अयाज की मां ने आरती सिंह को स्वीकार नहीं किया। पर अयाज इन सब बातों पर बोलने से बचते रहे। बता दें कि अयाज ने 2018 में अमीष खान से शादी की थी। वे अक्सर उनकी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं।

shefali bagga vs arti singh

शेफाली को होमवर्क करने की जरूरत
वहीं आरती की भाभी और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब बकवास है, आरती और अयाज की शादी नहीं हुई है। शेफाली एक पत्रकार हैं और उन्हें अपना होमवर्क करने की जरूरत है। या शायद वे विवाद खड़ा करना और अटेंशन पाने के लिए कुछ भी बोल रही थीं।

Hindi News / Entertainment / TV News / क्या सच में शादीशुदा हैं गोविंदा की भतीजी आरती सिंह, एक्स बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, सभी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो