आपको बता दें कि मोनालिसा ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका ये वीडियो टीवी शो ‘नज़र’ का है। इस शो में वह डायन का किरदार निभाती हैं।। इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा है कि “आज रात नजर का एपिसोड। अब मोना के इस वीडियो और कैप्शन को देखकर लग रहा कि उनका यह शो काफी शानदार आने वाला है।”
मोनालिसा के सिनेमा करियर की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्मों में मोनालिसा और पवन सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। मोनालिसा 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है। खबरों के मुताबिक मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है। फैंस उनके भोजपुरी फिल्म में जल्द ही कमबैक करने का इंतजार कर रहे हैं।