बता दें कि इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभा रही अंगूरी भाभी उर्फ़ शुभांगी अत्रे ने अपने किरदार को लेकर काफ़ी ख़ुश हैं उनका कहना है कि इस सों ने उनके करियर और जीवन पर बड़ा प्रभाव डाला हैं। एक्ट्रेस कहती है कि उन्हें हमेशा से ही अंगूरी का किरदार काफ़ी ज़्यादा पसंद था।
सुभांगी ने बताया है कि इस किरदार ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया हैं। सुभांगी आगे कहती है कि- मैंने अपने करियर में कई अलग अलग किरदार निभाए हैं लेकिन इसके दाने मेरे जीवन को सब हार दिया है इस किरदार की वजह से ही आज मैं यहाँ हूँ आज मुझे लाख लोग जानते हैं।
इस किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है यह शो मेरे दिल के बेहद क़रीब हैं। मैं इसके लिए तहेदिल से निर्माताओं को थैंक्यू बोलना चाहती हूँ। बिनाफेरर और संजय कोहली के बिना या होना असंभव था। एक्ट्रेस ने कहा है कि यह किरदार उनके लिए बेहद ही अलग रहा हैं।
शुभांगी अत्रे कहती है कि भाभीजी है घर में इस सीरियल में काम करने के बाद से मुझे लोगों से बेशुमार प्यार मिला हैं। एक्ट्रेस आगे कहती हैं की अंगूरी के किरदार को दर्शक उनकी मासूमियत और उनकी शादी के लिए चाहते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि भाभी जी घर में है अंगूरी के किरदार के लिए हाँ कहना मेरा सही निर्णय रहा हैं।
जब उनसे दर्शक को हटाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि- किसी को भी हँसाना इतना आसान नहीं होता और मुझे भी अंगूरी भाभी का किरदार में ढलने में समय लगा था। अभिनेत्री कहती है कि जब मैं छोटी थी तो मैं औरतों को ऑफ़र किया करती थी जिससे मुझे मेरी किरदार को निभाने में काफ़ी मदद मिली हैं।