New Shaktimaan Teaser: वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने 1997 में दूरदर्शन पर फेमस इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान की भूमिका निभाई थी। 19 साल बाद फिर से इस शो की वापसी होने जा रही है। उन्होंने शक्तिमान-2 का एक टीज़र साझा किया है। इस पर लोग जानिए कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
शक्तिमान 2 का टीजर
शक्तिमान के टीजर की बात करें तो इसमें शक्तिमान के छोटे बच्चों के साथ भीड़ को संबोधित करते हुए कई सीन दिखाए गए हैं। टीजर में कहा गया है कि शक्तिमान के लौटने का समय आ गया है क्योंकि आज के बच्चों पर अंधकार और बुराई हावी हो गई है।
नए शक्तिमान के टीजर पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “हम शक्तिमान के फिर से आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं..शक्तिमान का स्वागत है।” एक यूजर ने कहा, “आप मेरे बचपन के हीरो हैं।”
वहीं एक ने लिखा- “मुकेश जी अभी तक 90 के दशक के टाइम लूप में अटके हुए हैं।” जबकि एक यूजर ने कहा, “कृपया मुकेश सर हमारे बचपन के सुपरहीरो को बर्बाद न करें।” ये टीजर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कब आएगा शक्तिमान 2
कुछ लोग टीजर में खराब वीएफएक्स का इस्तेमाल होने की शिकायत भी करते दिखे। हालांकि, मुकेश खन्ना ने अभी ये रिवील नहीं किया है कि शक्तिमान कब आएगा। मगर इतना कहा जा रहा है कि शो का 2.0 संस्करण जल्द ही रिलीज किया जाएगा।