वनराज काव्या पर गुस्सा होता है कि उसने अनुज की कंपनी क्यों ज्वाइन की । गुस्से में वनराज आप को चोट लगा लेता है। जिसके बाद काव्या उसे समझाने की कोशिश करती है। पर वह नहीं समझता अनुपमा भी जब उसे समझाने जाती है तो वह अनूपमा को धक्का दे देता है।
पाखी गिर जाती है सीढ़ियों से
पाखी अनुपमा और वनराज को इस तरह लड़ता देख परेशान हो जाती है। और सीढ़ियों से फिसल कर गिर जाती है। वनराज और अनुपमा उसे संभालते हैं। पर पाखी कहती है कि आप दोनों आपस में लड़ते लड़ते थक नहीं जाते। पाखी रोकर उन्हें अपने मन की बात बताती है ।और कहती है उसे पहले जैसा घर का माहौल चाहिए।