अंकिता लोखंडे और विक्की जैन नन्हें मेहमान का रखी क्यूट नाम
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में प्यारी सी बिल्ली का स्वागत किया है। कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर नन्हें मेहमान के बारे में जानकारी दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने लिखा ह लम्बा चौड़ा नोट लिखा है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बिल्ली का नाम म्याऊ लोखंडे जैन रखा है। वीडियो में कपल नन्हे मेहमान के घर आने से काफी खुश नजर आ रहे हैं।
अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर कर नन्हें मेहमान की दिखाई पहली झलक
अंकिता लोखंडे ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “परिवार में आपका स्वागत है, हमारी छोटी राजकुमारी म्यू लोखंडे जैन। आप हमारे परिवार में सबसे नई सदस्य हैं। मम्मी और पापा पहले ही आपसे बेहद प्यार करते हैं। आपके प्यार ने हमारा दिल चुरा लिया है, आप हमारी जिंदगी में अपार खुशियां और खूबसूरत पल लेकर आएं। हमारी नई नन्हीं सी बच्ची के साथ ढेर सारा रोमांच, खेल और पलों के लिए हम यहां हैं। तुम्हें पहले से ही प्यार और दुलार मिल रहा है। हमारी प्यारी बेटी।”
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन करियर
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को पहले ‘बिग बॉस 17’ में देखा गया और अब ये ‘लाफ्टर शेफ्स’ में दिखाई दे रहे हैं। कपल ने साल 2021 में शादी की थी और अब ये पेरेंट्स बन गए हैं। अंकिता लोखंडे टीवी का फेमस एक्ट्रेस हैं इन्होने ‘पवित्र रिश्ता’ शो से घर-घर में पहचान बनाई है। विक्की जैन एक बिजनेसमैन हैं।