टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपने जिंदगी में मुश्किल समय से गुजर रही हैं। पहली बार तलाक होने के बाद उन्होंने अपनी लाइफ में प्यार को दूसरा मौका दिया और मार्च 2023 में केन्या बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी कर ली थी। हालांकि, कुछ महीनों बाद से ही दोनों के बीच अनबन आ गई और एक्ट्रेस जनवरी 2024 में भारत वापस आ गईं। इस सब उथल-पुथल के बीच अब दलजीत ने दूसरे प्यार की निशानी मिटाने का फैसला लिया। आइए पूरा मामला जानते हैं।
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने शादी से पहले एक-दूसरे के लिए पैर पर टैटू बनवाया था। इसमें फिल्म ‘क्लैपर’ और ‘टेक 2’ लिखा था। हालांकि, अब दूसरे पति से अलग होने के बाद दलजीत ने अपने ‘टेक 2’ टैटू में बदलाव करवा लिया है। टैटू को मॉडिफाई करवाते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई थी, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस बार दर्द शारीरिक नहीं है।’
‘टेक 2’ टैटू में बदलाव करने से कुछ दिन पहले दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए दलजीत ने बताया था कि यह टैटू दोबारा प्यार में पड़ने और प्यार के लिए अपना देश छोड़ने की उनकी ताकत को दिखाता है। टेक 2 एक ऐसा मौका था, जो उन्होंने खुद को दिया किसी को अपना पति कहने का। साथ ही उनके बेटे को यह महसूस कराने का कि पिता होने पर कैसा महसूस होता है।
दलजीत कौर और निखिल पटेल ने 10 मार्च 2023 को शादी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस पति के साथ केन्या चली गई, लेकिन वह जनवरी 2024 में अपने बेटे जेडन के साथ मुंबई लौट आई थी। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने निखिल पटेल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। वहीं निखिल का मानना है कि उनकी हिंदू तरीके से हुई शादी कानूनी नहीं थी। साथ ही यह भी कहा था कि दलजीत से शादी के समय उनका पहली पत्नी से ऑफिशियल तलाक नहीं हुआ था।