अकाउंट रिस्टोर करने की मांग की गई:
दानिश जेहन के मौत की खबर सामने आते ही ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता काफी दुखी हुए थे। उन्होंने दानिश को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया था। विकास ही नहीं एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दानिश की मौत पर दुख जाहिर किया था। बता दें कि दानिश का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होते ही विकास गुप्ता और फैंस ने अकांउट को रीस्टोर करने की गुजारिश की थी।
विकास ने इंस्टाग्राम को कहा थैक्स:
काफी समय के बाद आखिरकार इंस्टाग्राम ने दानिश जेहन के अकाउंट को फिर से रीस्टोर कर दिया है। अकांउट दोबारा आने की खबर को ‘बिग बॉस’ फेम विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर साझा किया। विकास गुप्ता ने लिखा, ‘शुक्रिया इंस्टाग्राम और उन सभी को जिन्होंने दानिश का अकाउंट सेव करने के लिए ट्वीट और मैसेज किया। सभी को बधाई। दानिश तुम हमेशा हमारी यादों में रहोगे।’ बता दें कि इंस्टाग्राम पर दानिश के तकरीबन 1.7 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद हैं।