जानकारी के मुताबिक अब्दु सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दु सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनकी भूमिका के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है। अब्दुल को सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए उनके प्रशंसक उत्साहित हैं।
यह फिल्म अब्दु की पहली हिंदी फिल्म होगी जिससे उनका करियर और तेज़ी से आगे बढ़ेगा। जबसे अब्दु के डेब्यू की खबर आई है फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि फिल्म मेकर्स ने उन्हें कितनी फीस दी होगी। बता दें कि बिग बॉस 16 के लिए अब्दु रोजिक हर हफ्ते 2.5 से 4 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। लेकिन अब्दु ने बॉलीवुड डेब्यू के लिए कितनी रकम की डिमांड की हैं वो अभी तक सामने नहीं आया है।
अब्दु के बॉलीवुड डेब्यू के चार्ज का सटीक आंकड़े का अभी भी खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस 16 में मिल रही पेमेंट से ज्यादा ही भुगतान किया जाएगा। हालांकि, इस बारे में ऑफिशियली जानकारी नहीं है। लेकिन फैंस फिल्म में अब्दु रोजिक की एक्टिंग देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिलहाल तो छोटे भाई जान अपनी परफॉर्मेंस से बिग बॉस के घर में धमाल मचा रहे हैं।
बता दें, 3 फुट 1 इंच के अब्दु ताजिकिस्तान में एक प्रसिद्ध गायक हैं। 18 साल के अब्दु के गाने के लाखों दीवाने हैं। वह एक यू ट्यूबर हैं। उनके गाने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उनके द्वारा गाए गए हिंदी गानों को भी नेटिजंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।