scriptRajasthan News : एक दिन पहले बिना बताए निकला था घर से, बेटे का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | tonk news rajasthan news update Tonk student death drowns in Moti Sagar Dam | Patrika News
टोंक

Rajasthan News : एक दिन पहले बिना बताए निकला था घर से, बेटे का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Tonk News : राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

टोंकOct 23, 2024 / 03:04 pm

Supriya Rani

Tonk News Update : राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टोंक जिले में घाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित मोती सागर बांध में डूबने से छात्र की मौत हो गई। धुआं कला निवासी हिमांशु (16 वर्ष) पुत्र दिनेश कुमार शर्मा सरोली के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। 12वीं कक्षा का हिमांशु शुक्रवार शाम करीब 7 बजे घर से बिना बताए बाहर निकला। जब वह रात के 10 बजे तक भी घर वापस नहीं आया तो परिवार वाले परेशान हो गए। देर रात हिमांशु की खोज में परिजन इधर-उधर भटकते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
एक दिन बाद यानी शनिवार सुबह करीब 9 बजे जब कुछ लोग नहाने के लिए बांध के पास गए तो हिमांशु का शव पानी की ऊपरी सतह पर तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर इसकी सूचना परिजनों और पुलिसवालों को दी गई। जैसे ही परिजनों ने शव को देखा, चीख – पुकार मच पड़ी। पुलिस शव को दूनी अस्पताल ले गई जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Hindi News / Tonk / Rajasthan News : एक दिन पहले बिना बताए निकला था घर से, बेटे का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो