scriptचोरो ने फिर बोला शिक्षा के मंदिर पर धावा, चौगाई विद्यालय से नकदी व सामान चुरा ले गए चोर | Thieves stole cash and goods from the school | Patrika News
टोंक

चोरो ने फिर बोला शिक्षा के मंदिर पर धावा, चौगाई विद्यालय से नकदी व सामान चुरा ले गए चोर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगाई में चोरों ने कार्यालय कक्ष का दरवाजा तिरछा कर दूसरी बार चोरी की वारदात की है। प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद चौधरी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि स्थानीय विद्यालय के कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
 

टोंकMay 05, 2023 / 07:39 pm

pawan sharma

चोरो ने फिर बोला शिक्षा के मंदिर पर धावा, चौगाई विद्यालय से नकदी व सामान चुरा ले गए चोर

चोरो ने फिर बोला शिक्षा के मंदिर पर धावा, चौगाई विद्यालय से नकदी व सामान चुरा ले गए चोर

पीपलू. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगाई में बुधवार रात चोरों ने कार्यालय कक्ष का दरवाजा तिरछा कर दूसरी बार चोरी की वारदात की है। प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद चौधरी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि स्थानीय विद्यालय के कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
गुरुवार को सुबह साढ़े 7 बजे जब विद्यालय के कार्मिक विद्यालय पहुंचे तो पता चला कि कार्यालय के दक्षिणी द्वार का गेट नीचे से टेढ़ा किया हुआ है। जबकि गेट पर ताला यथावत लगा हुआ है। कार्यालय में प्रधानाचार्य की टेबल की समस्त रेकों का सामान व पास में स्थित एक छोटी अलमारी का समस्त सामान बिखरा हुआ है। टेबल पर ङ्क्षप्रटर रखा हुआ था। सामान का निरीक्षण करने पर पाया गया कि पास में ही रखी हुई अक्षय पेटिका का भी ताला टूटा हुआ है। इस प्रकार अक्षय पेटिका से लगभग 5000 की राशि गायब मिली। छत का नवीन पंखा चोर ले गए।
पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज: प्रधानाचार्य ने बताया कि इस विद्यालय में पूर्व में भी दिनांक 30 सितंबर 2021 को भी इसी प्रकार से चोरी की वारदात की जा चुकी है। इसकी सूचना थानाधिकारी पीपलू में स्थानीय कार्यालय के पत्रांक 1970 दिनांक एक अक्टूबर 2021 को दी जा चुकी थी, जिसकी रिपोर्ट आज तक दर्ज नहीं की गई। पूर्व में की गई चोरी की वारदात का तरीका भी यही था। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन चोर सीसीटीवी बॉक्स ही चोरी कर ले गए, जिससे सीसीटीवी फुटेज देखे नहीं जा सके। विद्यालय में दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद सृजित है। लेकिन दोनों पद रिक्त हैं।
&चौगाई विद्यालय में चोरी को लेकर प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। साथ ही पूर्व में हुई चोरी के मामले तथा रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के संबंध में जानकारी की जाएगी।
प्रहलाद सहाय, थानाधिकारी, पीपलू

Hindi News / Tonk / चोरो ने फिर बोला शिक्षा के मंदिर पर धावा, चौगाई विद्यालय से नकदी व सामान चुरा ले गए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो