रातभर जागकर कर रहे रखवाली तहसील के बलखंडियां, संदेड़ा, गहलोद सहित कई गांवों में इन दिनों आवारा जानवर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान सुरेश माली ने बताया कि अब गेहूं, सरसों और सब्जी की खेती का समय है। किसान फसल को मेहनत कर तैयार करने में जुटे हैं, लेकिन आवारा जानवर उनकी मेहनत पर पानी फेरकर नुकसान कर रहे हैं। ऐसे में जानवरों से फसल की सुरक्षा को लेकर रातभर जागकर रखवाली करनी पड़ रही है।
निगाह चूकते ही कर देते बर्बाद किसान भैंरूलाल गुर्जर, बाबूलाल माली ने बताया कि इन दिनों सर्दी भी तेज हो गई, लेकिन फसल की सुरक्षा की खातिर तेज सर्दी के बीच भी खेत पर रहकर आवारा जानवरों से फसल की सुरक्षा करनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि थोड़ी सी भी निगाहें इधर-उधर होते ही जानवर समूह के रूप में खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर देते हैं।