scriptफसल सुरक्षा करना किसानों के लिए मुश्किल, सर्दी के बीच खेत पर करनी पड़ रही रखवाली | Stray animals are causing damage in the fields | Patrika News
टोंक

फसल सुरक्षा करना किसानों के लिए मुश्किल, सर्दी के बीच खेत पर करनी पड़ रही रखवाली

तेज सर्दी के बीच किसानों को फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। आवारा जानवर रात्रि के समय खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर देते हैं।
 

टोंकNov 30, 2023 / 02:27 pm

pawan sharma

फसल सुरक्षा करना किसानों के लिए मुश्किल, सर्दी के बीच खेत पर करनी पड़ रही रखवाली

फसल सुरक्षा करना किसानों के लिए मुश्किल, सर्दी के बीच खेत पर करनी पड़ रही रखवाली

इन दिनों गांवों में आवारा जानवर किसानों की मुसीबत बने हैं। इन आवारा जानवरों से फसल को बचाना किसानों के लिए चुनौती बना है। तेज सर्दी के बीच किसानों को फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। आवारा जानवर रात्रि के समय खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर देते हैं। ऐसे में फसल को बचाने की खातिर किसान रातभर खेत की रखवाली कर रहे हैं। घर को छोडकऱ कड़ाके की ठंड में किसान मचान पर रात भर जाग कर अपनी खेतों की रखवाली कर रहे हैं।
रातभर जागकर कर रहे रखवाली

तहसील के बलखंडियां, संदेड़ा, गहलोद सहित कई गांवों में इन दिनों आवारा जानवर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान सुरेश माली ने बताया कि अब गेहूं, सरसों और सब्जी की खेती का समय है। किसान फसल को मेहनत कर तैयार करने में जुटे हैं, लेकिन आवारा जानवर उनकी मेहनत पर पानी फेरकर नुकसान कर रहे हैं। ऐसे में जानवरों से फसल की सुरक्षा को लेकर रातभर जागकर रखवाली करनी पड़ रही है।
निगाह चूकते ही कर देते बर्बाद

किसान भैंरूलाल गुर्जर, बाबूलाल माली ने बताया कि इन दिनों सर्दी भी तेज हो गई, लेकिन फसल की सुरक्षा की खातिर तेज सर्दी के बीच भी खेत पर रहकर आवारा जानवरों से फसल की सुरक्षा करनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि थोड़ी सी भी निगाहें इधर-उधर होते ही जानवर समूह के रूप में खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर देते हैं।

Hindi News / Tonk / फसल सुरक्षा करना किसानों के लिए मुश्किल, सर्दी के बीच खेत पर करनी पड़ रही रखवाली

ट्रेंडिंग वीडियो