scriptएसडीएम थप्पड़ कांड: क्या नरेश मीणा को होगी जेल? जानें सरकारी अफसर को चांटा मारने पर कितनी सजा का प्रावधान | SDM slapping case: Will Naresh Meena go to jail? Know what is the punishment for slapping a government officer | Patrika News
टोंक

एसडीएम थप्पड़ कांड: क्या नरेश मीणा को होगी जेल? जानें सरकारी अफसर को चांटा मारने पर कितनी सजा का प्रावधान

SDM Thappad kand: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में है। लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि सरकारी अफसर को ड्यूटी के दौरान थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को कितनी सजा हो सकती है?

टोंकNov 18, 2024 / 02:07 pm

Anil Prajapat

naresh-meena-3
Tonk news: टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अभी जेल में है। कोर्ट ने नरेश मीणा को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि सरकारी अफसर को ड्यूटी के दौरान थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को कितनी सजा हो सकती है?
दरअसल, यह मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 के तहत आता है। जिसमें सरकारी अफसर को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा डालने के लिए दंड का प्रावधान है। नरेश मीणा ने भी वोटिंग के दिन मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था। हालांकि, नरेश मीणा का कहना है कि एसडीएम ने फर्जी तरीके से वोटिंग करवाई थी, इसलिए गुस्सा आ गया था।

हो सकती है सात साल की जेल

अगर नरेश मीणा को राजकार्य में बाधा डालने का दोषी पाया जाता हैं, तो 7 साल तक की जेल हो सकती है। साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इस धारा के तहत शिकायत दर्ज करने का अधिकार लोक सेवक को ही है। थप्पड़ कांड को लेकर भी पीड़ित एसडीएम की ओर से ही शिकायत दी गई है।

यह भी पढ़ें
: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की एक और केस में गिरफ्तारी

SDM slapping case

नरेश मीणा पर दर्ज है ये मुकदमे

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा राजकार्य बाधा सहित कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इसमें पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भागने का मामला भी है।

Hindi News / Tonk / एसडीएम थप्पड़ कांड: क्या नरेश मीणा को होगी जेल? जानें सरकारी अफसर को चांटा मारने पर कितनी सजा का प्रावधान

ट्रेंडिंग वीडियो