scriptBisalpur Dam: बीसलपुर बांध से अब आई ये खबर, जानकर आपको भी मिलेगी खुशी | Bisalpur Dam: Now this news has come from Bisalpur dam, you will also be happy to know | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से अब आई ये खबर, जानकर आपको भी मिलेगी खुशी

बीसलपुर बांध के जलभराव में इस बार मानसून की मेहरबानी के चलते पानी की आवक लगातार जारी थी जिसके चलते बांध का गेज गत 13 नवम्बर तक यथास्थिति में बना रहा है।

टोंकNov 18, 2024 / 11:19 am

Santosh Trivedi

bisalpur dam news
राजमहल। इस बार मानसून की मेहरबानी के चलते हुई तेज बारिश को लेकर बीसलपुर बांध का गेज भी पानी की निकासी बंद होने के 33 दिन बाद तक यथास्थिति में बना रहा है। मानसून सत्र बंद होने के बाद भी पानी की आवक लगातार जारी रहने से इस बार बजरी के फ्लो से होती पानी की आवक को लेकर गेज भी 33 दिन तक यथास्थिति में बना रहा है।
यह पानी करीब दो माह तक राजधानी के साथ -साथ अजमेर व टोंक जिले की करीब एक करोड़ की आबादी की लगभग एक माह तक अतिरिक्त जलापूर्ति कर सकेगा। हालांकि बांध परियोजना के अनुसार पूर्व में पूर्ण जलभराव के दौरान भी आवक होती थी। मगर इस बार तेज बारिश को लेकर लगातार अधिक आवक होने से राजधानी के कंठ तर करने के लिए इस बार मेहरबान मानसून के चलते इस बार एक माह का पानी अधिक आया है।
बीसलपुर बांध के जलभराव में इस बार मानसून की मेहरबानी के चलते पानी की आवक लगातार जारी थी जिसके चलते बांध का गेज गत 13 नवम्बर तक यथास्थिति में बना रहा है। इसके बाद 14 नवम्बर को बांध का गेज एक सेमी घटकर 315.49 आर एल मीटर और 15 नवम्बर को 315.48 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। इसके बाद 16 नवम्बर को बिना किसी घटत बढ़त के बांध का गेज 315.48 पर यथास्थिति में बना रहा। वहीं 17 नवम्बर को फिर से एक सेमी घटकर बांध का गेज 315.47 आर एल मीटर दर्ज किया गया है ।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध से अब आई ये खबर, जानकर आपको भी मिलेगी खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो