scriptरोडवेज बस घुमाव पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलटी | Roadways bus unrestrained on the curb and overturned in the roadside p | Patrika News
टोंक

रोडवेज बस घुमाव पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलटी

तेज गति से आ रही रोडवेज बस घुमाव पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई।

टोंकSep 21, 2019 / 10:15 am

MOHAN LAL KUMAWAT

Half a dozen riders injured

मालपुरा दुर्घटनाग्रस्त बस का मौका मुआयना करते अधिकारी।

मालपुरा. मालपुरा से टोडारायसिंह जाने वाले मार्ग पर नागौरियान ढाणी के निकट तेज गति से आ रही रोडवेज बस घुमाव Roadways bus rotation पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे Road pits में पलट गई।

read more : अण्डरपास मेें पानी जमा होने से लोग परेशान: ग्रामीणों का फूटा रोष, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी
हादसे में आधा दर्जन सवारियां घायल Half a dozen riders injured होगईउन्हेंएम्बुलेंससेसामुदायिक Ambulance to community स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।

शनिवार दोपहर में टोडारायसिंह से टोंक जा रही टोंक डिपो की रोडवेज Tonk Depot Roadways की बस नागौरियान ढाणी के पास तेज गति होने के कारण घुमाव पर अनियंत्रित Uncontrolled on rotation होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गई।
read more : बारिश से खराब हुई फसल का सर्वे करा मुआवजा दिलाने की मांग

बस में सवार मैहरू खेडा निवासी बदाम पत्नी रामप्रसाद खटीक, अनोप पत्नी बाबूलाल खटीक गणेती निवासी, एकता पत्नी राजनारायण पारीक, रघुनाथपुरा निवासी कालू पुत्र छोटू नायक, कुक्कड निवासी प्रियंका पुत्री महावीर सैन, कांकलवाड निवासी ललिता पत्नी राजेन्द्र शर्मा, टोडारायसिंह निवासी चमेली पत्नी प्रभुलाल गुप्ता घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य, पालिका अध्यक्ष आशा नामा व थाना प्रभारी दलपत सिंह भी पहुंचे।

read more : 33 वीं अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता हुई शुरू,12 टीमें ले रही है हिस्सा
निवाई. सेवानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही 33 वीं अन्तर महाविद्यालय हैण्डबॉल पुरुष प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि कृषि उपज मण्डी समिति निवाई के सचिव क्रांति कुमार मीणा ने मां सरस्वती एवं सेवानन्द महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लल्लूलाल मीणा ने की। प्राचार्य डॉ रीना सक्सैना ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ एवं संजीवनी महाविद्यालय विजयनगर के बीच खेला गया। इसमें राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ ने 22-8 से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया।
इसके बाद विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ रूपसिंह अधाणा ने धन्यवाद अर्पित किया। विश्वविद्यालय के ध्वजावतरण के साथ प्रतियोगिता समाप्त हुई।
विश्विद्यालय की ओर से नियुक्त नॉमिनी चेयरमैन डॉ. जगदीश प्रसाद सैनी, पर्यवेक्षक रामकुंमार चौधरी, व्याख्याता सुरेश कुमार, राकेश कुमार सालोदिया, हरिराम अधाणा, सीताराम खटाणा, दिनेश सैनी सहित कई मौजूद
थे।

Hindi News / Tonk / रोडवेज बस घुमाव पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलटी

ट्रेंडिंग वीडियो