scriptबीसलपुर बांध की दोनों मुख्य नहरों में घटाई पानी की मात्रा, बायीं का बिबोलाव व दायी नहर का पानी पहुंचा दूनी | Reduced amount of water in both main canals of Bisalpur dam | Patrika News
टोंक

बीसलपुर बांध की दोनों मुख्य नहरों में घटाई पानी की मात्रा, बायीं का बिबोलाव व दायी नहर का पानी पहुंचा दूनी

बीसलपुर बांध की दायी व बायीं मुख्य नहरों में सिंचाई के लिए बुधवार व गुरुवार को छोड़े गए पानी की क्षमता बढ़ाने के बजाय घटा दी गई है।

टोंकNov 22, 2019 / 07:12 pm

pawan sharma

बीसलपुर बांध की दोनों मुख्य नहरों में घटाई पानी की मात्रा, बायीं का बिबोलाव व दायी नहर का पानी पहुंचा दूनी

बीसलपुर बांध की दोनों मुख्य नहरों में घटाई पानी की मात्रा, बायीं का बिबोलाव व दायी नहर का पानी पहुंचा दूनी

राजमहल. बीसलपुर बांध की दायी व बायीं मुख्य नहरों में सिंचाई के लिए बुधवार व गुरुवार को छोड़े गए पानी की क्षमता बढ़ाने के बजाय घटा दी गई है। दायीं मुख्य नहर देख रहे बांध परियोजना के सहायक अभियंता ब्रह्मानन्द बैरवा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के चलते मुख्य नहर में पानी की क्षमता बढ़़ाने की जगह घटा दी गई है।
read more:गलवा बांध का पानी टेल पर नहीं पहुंचने से धरने पर बैठे किसान

बैरवा ने बताया कि दायीं मुख्य नहर में गुरुवार को 100 क्यूसेेक पानी छोडकऱ शुरुआत की गई थी, जिसे बढ़ाकर 200 क्यूसेक कर दिया गया था, वहीं शुक्रवार सुबह तक 500 क्यूसेक करना था, मगर उच्चाधिकारियों के निर्देश के कारण नहर में पानी शुक्रवार सुबह तक 100 क्यूसेक ही रख दिया गया है।
दायीं मुख्य नहर में छोड़ा गया पानी शुक्रवार सुबह तक 23 किलोमीटर की दूरी तय कर दूनी तक पहुंच चुका है। इसी प्रकार बायीं मुख्य नहर देख रहे सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बायीं मुख्य नहर में छोड़ा गया पानी 36 किलोमीटर की दूरी तय कर टेल तक पहुंचने के साथ ही टेल से आगे साऊथ केनाल के बिबोलाव गांव तक पहुंच गया है।
read more:मरम्मत व सफाई कराए बिना क्षतिग्रस्त नहरों में बहाया नीर, किसानों ने नाराजगी जता कलक्टर के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

वहीं नहर में पूरी क्षमता के साथ 110 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन नहर मेें छोड़ा जा रहा पानी किसानों की ओर से पर्याप्त मात्रा में काम में नहीं लेने के कारण शुक्रवार सुबह 5 बजे नहर में पानी की क्षमता कम करते हुए 85 क्यूसेक रख दी गई है।
आज खोली जाएगी चांदसेन के भैरुसागर बांध की नहर
मालपुरा. उपखण्ड के चांदसेन स्थित भैरु सागर बांध की नहरों में शनिवार को पानी छोड़ा जाएगा। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयदेव सिंह सौलंकी ने बताया कि चांदसेन बांध की नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर जल वितरण समिति की बैठक में हुए निर्णयानुसार शनिवार को बांध की नहर खोली जाएगी।
read more:विभाग ने नही कराई नहरों की सफाई तो किसानों ने सम्भाला मोर्चा, अवरोधक होने से नहर टूटने की हो गई थी आशंका

सौलंकी ने बताया कि बांध में वर्तमान में 13 फिट 6 इंच पानी है, जिससे नार्थ व साऊथ कैनाल में एक साथ पानी छोड़ा जाएगा, जो लगभग 30 दिनों तक छोडा जाएगा। साउथ केनाल में 200 चैन तथा नार्थ कैनाल में 300 चैन पानी पहुंच सकेगा। साथ ही साउथ केनाल पर पूरी पिलाई होने के बाद नहर बंद कर दी जाएगी। गर्मी के मौसम व पशु मेले को लेकर बांध में चार फिट पानी आरक्षित रखा जाएगा।

Hindi News / Tonk / बीसलपुर बांध की दोनों मुख्य नहरों में घटाई पानी की मात्रा, बायीं का बिबोलाव व दायी नहर का पानी पहुंचा दूनी

ट्रेंडिंग वीडियो