scriptRajasthan Politics: उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल और BAP से होगा गठबधंन? पायलट ने इशारो में दिया ये संकेत | Rajasthan Will be alliance with Hanuman Beniwal and BAP in by-election Sachin Pilot gave this indication | Patrika News
टोंक

Rajasthan Politics: उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल और BAP से होगा गठबधंन? पायलट ने इशारो में दिया ये संकेत

Sachin Pilot News: राजस्थान में होने जा रहे उप-चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने इशारों में संकेत दिया है कि सभी सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। फिर भी गठबंधन का फ़ैसला दिल्ली से तय होगा।

टोंकSep 20, 2024 / 07:54 pm

Nirmal Pareek

Sachin Pilot in cg
Sachin Pilot News: राजस्थान में आन वाले समय में 7 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने जा रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी रणनीतियों को लेकर मंथन कर रही है। इसी बीच टोंक दौर पर पहुंचे सचिन पायलट ने उपचुनावों को लेकर बयान दिया है। पायलट ने इशारों ही इशारों में संकेत दिया है कि राजस्थान में सभी सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है।
दरअसल, टोंक में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी अकेले चुनाव लड़कर जीतने में सक्षम है, फिर भी हम हर राज्य में इंडिया गठबंधन को जगह दे रहे हैं। आगे कहा- हमारा कार्यकर्ता मज़बूत है, लेकिन फिर भी गठबंधन का फ़ैसला दिल्ली से ही तय होगा। पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सभी सीटों पर उपचुनाव जीतेगी।

नेताओं की बयानबाजी पर क्या बोले पायलट?

वहीं, भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर कहा कि, भाजपा के नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वो सिर्फ अपनी दुकान जमाने के लिए कर रहे हैं। जो परिवार आतंकवादियों से जूझता रहा, जिन्होंने कुर्बानियां दी। मैं पूछना चाहता हूं, भाजपा नेताओं से कि आपने क्या कुर्बानियां दी हैं, तुम्हारे पुर्वजों ने क्या कुर्बानियां दी हैं?
यह भी पढ़ें

ओला परिवार के गढ़ में बन रहे नए समीकरण, राजेन्द्र गुढ़ा ने बढ़ाई BJP-कांग्रेस की टेंशन

पायलट ने कहा कि, इन भाजपा नेताओं ने तो अपने घरों की छतों पर देश का झंडा भी नहीं लगाया था। यह तो सिर्फ छुटभैया हैं, जो सिर्फ बयानबाजी कर दुकानें जमाने में लगे हैं। पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि, जनता अगर आपको भचिड़े मारती है तो आप कांग्रेस को गालियां निकालेंगे क्या? हम गांधी, नेहरू की पार्टी के कार्यकर्ता हैं। आप हमें ललकार कर घरों में छुप जाओगे और हम हर बार चुप हो जाएंगे, तो यह मत सोचना, हम कभी ना डरे है और ना डरने वाले हैं।

मोदी सरकार पर साधा जमकर निशाना

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “वो कहते थे कि हमारे पास सभी मंत्रालयों के लिए 100 दिन का एजेंडा है, लेकिन दुर्भाग्य से वे इन 100 दिनों में कुछ नहीं कर पाए। वे लैटरल एंट्री और वक्फ (संशोधन) विधेयक लेकर आए, लेकिन दोनों पर यू-टर्न ले लिया। जिस दिन जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान थे, उस दिन कैबिनेट ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव को मंजूरी दे दी। वे इस पर भी यू-टर्न लेंगे। अगर आप उन नेताओं को बर्दाश्त करते हैं जो संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति विपक्ष के नेता राहुल गांधी को धमका रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि आपकी भी ऐसी ही मानसिकता है।
यह भी पढ़ें

किरोड़ी लाल मीणा के घर पहुंचे कांग्रेस के सांसद-विधायक, किसकी बढ़ेंगी मुश्किलें

डोटासरा भी दे चुके हैं संकेत

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी राजस्थान की 7 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं। चर्चा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के गठबंधन से सबक लेते हुए अकेले चुनाव लड़ने का मूड बना रही है। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने राजस्थान में 25 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Hindi News / Tonk / Rajasthan Politics: उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल और BAP से होगा गठबधंन? पायलट ने इशारो में दिया ये संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो