झमाझम बारिश के चलते उफान पर आये राजमहल संथली मार्ग के नेगडिया नाला खतरे के निशान से आगे बहा। जिससे दिनभर मार्ग अवरूद्ध होने से दर्जनों गांवों का आपस में सम्पर्क कट गया। इसी प्रकार राजमहल देवीखेड़ा मार्ग पर लाखोलाई तालाब के सारन नामक नाला भी उफान पर बहने से दोपहर तक मार्ग बंद हो गया।
बीसलपुर बांध की दाईं मुख्य नहर के कुशालपुरा नाले का पानी भी तेज बहाव से बहने के चलते मार्ग बंद रहा। बनास नदी में जलस्तर बढ़ने से रपट के पाइपों से पानी की धारा बहने लग गई है। कस्बे के मुख्य बाजार की दुकानों में पानी भर गया।
नालों की गंदगी मुख्य बाजार के सड़क मार्ग पर एकत्रित हो गई जिससे आवागमन में परेशानी को देखते हुए पंचायत प्रशासन ने आनन-फानन में सफाईकर्मी लगाकर गंदगी हटानी पड़ी। इसके बाद लोगों की राह आसान हुई।