जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें।”
ग्रेनेड विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। सभी घायलों – आठ पुरुष और एक महिला – को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया, “सभी घायलों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है।” सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।