scriptRajasthan Bypoll: भारत आदिवासी पार्टी ने देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को दिया समर्थन | Rajasthan Bypoll: BAP supports independent candidate Naresh Meena from Deoli Uniara | Patrika News
टोंक

Rajasthan Bypoll: भारत आदिवासी पार्टी ने देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को दिया समर्थन

Rajasthan Bypoll: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीना (Naresh Meena) को समर्थन दिया है।

टोंकNov 01, 2024 / 03:18 pm

Suman Saurabh

Rajasthan Bypoll: BAP supports independent candidate Naresh Meena from Deoli Uniara
टोंक। राजस्थान उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने कांग्रेस से बगावत कर देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीना (Naresh Meena) को समर्थन दिया है। पार्टी प्रवक्ता जितेन्द्र मीना ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत का पत्र ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा कि भारत आदिवासी पार्टी नरेश मीना का समर्थन करेगी।

पत्र जारी कर किया समर्थन 

उन्होंने कहा, “देवली उनियारा से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में, आपने अपनी उम्मीदवारी के लिए भारत आदिवासी पार्टी से समर्थन का अनुरोध किया था। हम आपको सूचित करते हैं कि भारत आदिवासी पार्टी आपकी उम्मीदवारी का समर्थन करती है।” पत्र में आगे लिखा गया है, “हमें उम्मीद है कि आप आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों, किसानों और युवाओं की आवाज़ उठाते रहेंगे।”

नरेश मीना को नहीं मना पाई कांग्रेस, मुकाबला बना त्रिकोणीय

देवली-उनियारा सीट पर पेश किए गए नामांकन की वापसी के दिन तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी बचे हैं, लेकिन रोचक बात ये है कि कांग्रेस के बागी नरेश मीना अभी भी मैदान में डटे हुए है। जो कांग्रेस और बीजेपी के टेंशन बढ़ा सकते है। देखा जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान नरेश मीना की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे दोनों प्रमुख दलों की नींद उड़ी हुई है।
इसके अलावा आने वाले दिनों में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल और निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी भी नरेश मीना के समर्थन में प्रचार कर सकते हैं। दोनों ही नेता सोशल मीडिया पर नरेश मीना का समर्थन कर चुके हैं। इस सीट पर नरेश मीना के चुनावी रण में उतरने के कारण इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां से कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा और बीजेपी राजेन्द्र गुर्जर मैदान में हैं।

Hindi News / Tonk / Rajasthan Bypoll: भारत आदिवासी पार्टी ने देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को दिया समर्थन

ट्रेंडिंग वीडियो