महज 29 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी
मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका महज 13 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (11) के रूप में मैट हैनरी ने दिया। इसके बाद 16 के स्कोर पर शुभमन गिल भी एक रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार हो गए। फिर एजाज पटेल ने 18 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका विराट कोहली (1) को मिचेल के हाथों कैच कराकर दिया। भारत का चौथा विकेट यशस्वी जायसवाल (5) के रूप में 28 के स्कोर पर गिरा। फिर एजाज ने सरफराज (1) को रचिन के हाथों कैच कराकर 5वां झटका दिया। इस तरह महज 29 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।
एजाज पटेल ने फिर खोला पंजा
भारत का पांचवा विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच 42 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसी बीच एजाज पटेल ने जडेजा को महज 6 रन पर आउट कर भारत को 71 के स्कोर पर छठा झटका दे दिया। लंच के बाद ऋषभ पंत 57 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर एजाज पटेल का पांचवां शिकार बने। बता दें एजाज का इस मैच में ये दूसरा पांच विकेट हॉल है। भारत की पहली पारी में भी उन्होंने पांच विकेट हॉल किया था।
25 रन से कीवियों ने जीता मुंबई टेस्ट
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश देखे गए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को संभलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 121 रन पर ऑलआउट करते हुए मुंबई टेस्ट 25 रन से जीत लिया।