scriptRajasthan Bypoll 2024: राजस्थान के इस बूथ पर वोटिंग रही 0, यहां पड़े महज 18 वोट, जानिए कारण | Rajasthan Bypoll 2024: lowest voting took place at two booths of Deoli-Uniara | Patrika News
टोंक

Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान के इस बूथ पर वोटिंग रही 0, यहां पड़े महज 18 वोट, जानिए कारण

Rajasthan bypolls: उपचुनाव के दौरान रूपपुरा ग्राम पंचायत के रमजान गंज ग्राम स्थित बूथ संख्या 234 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने ग्राम में पेयजल समस्या को लेकर समाधान नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया।

टोंकNov 14, 2024 / 08:49 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Bypoll 2024
Rajasthan Bypoll: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज देवली-उनियारा सीट से बीसलपुर बांध के करीब वर्क चार्ज कालोनी प्रथम व द्वितीय के बूथ संख्या 25 के मतदाताओं ने उपचुनाव के मतदान का बहिष्कार किया। लोगों ने बताया कि वो बांध बनने के पहले से ही बांध के निकट रह रहे हैं। जहां पिछले कई सालों से बिजली, पानी, पट्टे आदि मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है।
इसको लेकर लोगों ने इस बार मतदान का बहिष्कार किया है। शाम 5 बजे तक बूथ पर एक भी मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। हालांकि दिनभर अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन व बीसलपुर बांध परियोजना पुनर्वास के अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मतदान को लेकर काफी समझाइश की मगर मतदाता अपनी मांगों पर अड़े रहे।

लोकसभा चुनाव में भी किया था बहिष्कार

बूथ पर कुल 279 मतदाता हैं। जिन्होंने गत लोकसभा चुनाव के दौरान भी मतदान का बहिष्कार किया था। मगर तत्कालीन जिला कलक्टर की ओर से दूरभाष पर समझाइश के बाद शाम 5 बजे बाद लोगों ने मतदान शुरू किया था, जिसमें लगभग 77 ही मत डल पाए थे। इस बार भी प्रशासन व कार्यकर्ताओं की समझाइश भी नाकामयाब रही है।

रमजान गंज के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

उपचुनाव के दौरान बुधवार को रूपपुरा ग्राम पंचायत के रमजान गंज ग्राम स्थित बूथ संख्या 234 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने ग्राम में पेयजल समस्या को लेकर समाधान नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया। कुल 458 मतदाताओं में से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ चार मतदाताओं ने वोट डाले। इसके बाद शाम पांच बजे बाद 14 लोगों ने भी मतदान किया। मतदान केंद्र पर कुल 18 वोट डाले गए। ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार करने की सूचना मिलने पर उनियारा तहसीलदार प्रवीण सैनी एवं एरिया मजिस्ट्रेट निवाई एसडीएम मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के निराकरण करने की मांग को लेकर बहिष्कार जारी रखा।
यह भी पढ़ें

नरेश मीना थप्पड़ कांड : जिस बात को लेकर देवली-उनियारा में हुआ जमकर बवाल, उसे लेकर सामने आई बड़ी खबर

मतदान केंद्र संख्या 234 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 458 मतदाताओं में से सिर्फ 18 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक उनियारा तहसीलदार एवं बीसलपुर परियोजना के अधिकारियों ग्रामीणों से समझाइश करते दिए परंतु ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। ग्रामीण ओमप्रकाश मीणा, हनुमान, पुखराज, मोहन मीणा, रामकेश ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ग्राम में पीने के पानी की समस्या है । कई बार जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

Hindi News / Tonk / Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान के इस बूथ पर वोटिंग रही 0, यहां पड़े महज 18 वोट, जानिए कारण

ट्रेंडिंग वीडियो