टोडारायसिंह के मोर उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया है। सरकार ने पेयजल और सडक़ों का भी ख्याल रखा है। डिग्गी को उपतहसील से तहसील बनाया गया है।
राजस्थान बजट में निवाई, मालपुरा व देवली-उनियारा के लिए कुछ ना कुछ घोषणाएं की गई है। लेकिन टोंक के लिए कोई घोषणा नहीं की गई। हालांकि अन्य जिला मुख्यालयों पर लागू योजनाएं यहां भी लागू होगी।
जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेस-वे मालपुरा से गुजरेगा
बजट घोषणा के अनुसार 25 करोड़ की लागत से संवारिया, झाड़ली, देवल, लम्याजुनारदार, लाम्बाहरिसिंह तक सडक़ निर्माण होगा। 10 करोड़ से केकड़ी, रामथला, नेगडिय़ा, देवली सडक़ के उन्नयन का कार्य होगा। 25 करोड़ से बनास नदी पर डोडवाडी से बोरडा सडक़ मय काजवे निर्माण होगा। जयपुर-भीलवाड़ा एक्सप्रेस-वे मालपुरा से गुजरेगा। जिला मुख्यालय से जुड़ेंगे कई इलाके
उपखंड, पंचायत समिति व तहसील मुख्यालयों को
टोंक जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए 2 लेन चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। शहरी क्षेत्रों में प्रमुख सड़कों का उन्नयन व मरम्मत होगी।
कई साल से थी किसानों की मांग
गलवा बांध की नहरों से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है। इसकी माइनर क्षतिग्रस्त होने पर किसानों की ओर से सालों से जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी। ऐसे में राज्य सरकार ने बजट में 7 करोड़ की लागत से गलवा बांध की माइनरों का जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की है। यह हुई घोषणाएं
- निवाई में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय
- देवली, निवाई, मालपुरा, टोडारायसिंह में उप जिला अस्पताल
- मोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
- जिला मुख्यालय पर हेलीपेड
- डिग्गी बनेगी तहसील
- लाम्बाहरिसिंह, डिग्गी और पीपलू में नगर पालिका
- ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध जयपुर तथा बीसलपुर से मोर सागर अजमेर को ईआरसीपी के तहत लिंक कराया जाएगा।
- 7 करोड़ से गलवा बांध की माइनरों का जीर्णोद्धार
- पीपलू में कृषि मंडी
- टोडारायसिंह, देवली, मालपुरा व अलीगढ़ के लिए शहरी पेयजल योजना में 50 करोड़ की लागत से उच्च जलाशय व पाइप लाइन आदि के कार्य होंगे।