गत विधानसभा चुनाव में निवाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान बूथ संख्या 281 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहताबपुरा में 0 प्रतिशत हुआ था। इसके अलावा बूथ संख्या 278 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरस कमरा नम्बर 9 में 0.16 प्रतिशत, बूथ संख्या 280 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्योङ्क्षसहपुरा में 5.58 प्रतिशत तथा बूथ संख्या 279 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरस कमरा नम्बर 10 में 7.75 प्रतिशत हुआ था।
नला से सिरस शिवाड़ मार्ग पर डामरीकरण सडक़ निर्माण के लिए 9 करोड़ 38 लाख स्वीकृत होने के साथ ही सडक़ निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी है। नला से सिरस शिवाड़ मार्ग मेहताब पुरा तक सडक़ का अभाव होने से आवागमन में क्षेत्र के लोगों को लंबा रास्ता तय कर निवाई व सवाईमाधोपुर के लिए जाना पड़ता था। सडक़ निर्माण की बार-बार मांग करने के बाद भी नहीं बनने से जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज ग्रामीणों ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था।
मतदान बहिष्कार के चार वर्ष बाद भी सडक़ नहीं बनने से लोगों में नाराजगी थी। गत वर्ष लोगों की समस्या सुनी। सडक़ निर्माण की बार-बार मांग करने के बाद भी नहीं बनने से जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज ग्रामीणों ने 2018 के विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया था। ऐसे में नला गांव से शिवाड़ मार्ग के मेहताबपुरा, सिरस व श्योङ्क्षसहपुरा के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया था। ऐसे यहां मतदान कम हुआ था।
यह बोले क्षेत्र के लोग नला से सिरस शिवाड़ मार्ग पर डामरीकरण सडक़ बनने से लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। सडक़ की मांग को लेकर 5 वर्ष बाद सडक़ बना शुरू हुई है।
– सौभाग योगी, श्योङ्क्षसहपुरा
– शिवजी राम जाट, सरपंच सिरस
सडक़ बनवाने के लिए लोगों ने कई सालों से बार-बार मांग करने के बाद भी राजनेताओं ने ध्यान नहीं देने से लोगों को मतदान का बहिष्कार करना पड़ा था। अब पांच साल बाद सडक़ बनना शुरू होने से लोगों में खुशी है।
– देवनारायण गुर्जर सिरस
लोकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, निवाई।