बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि
बीसलपुर बांध के गेज में बीते दो दिन के दौरान गेज में कुल एक मीटर 23 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पानी की आवक अभी तक लगातार जारी रहने की संभावना है। बांध का गेज मंगलवार सुबह 6 बजे तक 311आर एल मीटर को पार कर 311.20 आर एल मीटर दर्ज किया गया। दोपहर 2 बजे तक फिर से 18 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 311.38 आर एल मीटर पर पहुंच गया। जो शाम 6 बजे तक महज एक सेमी की बढ़ोतरी के साथ 311.41 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। जिसमें 15.428 टीएमसी का जलभराव हो चुका है।
बांध में मंगलवार तक भरा पानी कुल जलभराव 38.70 टीएमसी का 37 प्रतिशत पानी अभी तक बांध में भर चुका है। पूर्ण जलभराव में अभी भी 63 प्रतिशत खाली है। इधर, बीसलपुर बांध के भराव में सहायक बनास नदी की त्रिवेणी से पानी आना शुरू हो गया है। रात 8 बजे त्रिवेणी का गेज 2.75 मीटर चला है। इससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज होगी। अब तक कैचमेंट एरिया में हुई बरसात का पानी ही आ रहा था। वहीं बीसलपुर बांध क्षेत्र में 24 घंटे के दौरान कुल 61 एम एम बारिश दर्ज की गई है।