इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी कर विद्युत उपभोग कर रहे 17 जनों के खिलाफ वीसीआर भरी गई है। उन्होंने बताया कि 17 जनों को मौके पर घरेलू एवं कृषि कार्य में बिजली चोरी करते पकड़ा है। इस दौरान लोगों ने अवैध केबल लगाकर तथा लाइन में कट लगाकर, विद्युत मीटर को छेड़छाड़ करते हुए बिजली चोरी की है।
विजिलेंस टीम में शामिल कनिष्ठ अभियंता कुलदीप मीणा, कृष्ण कुमार सैनी, धर्मराज जैन तथा तकनीकी टीम ने मौके पर तीन मोटर भी जब्त की है तथा 7 विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही अवैध बिजली केबल जब्त की गई है। सभी को 7 दिवस का नोटिस देते हुए जुर्माना राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित अवधि में जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर विद्युत थाने में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
पीपलू में निगम ने की 135 प्रतिशत राजस्व वसूली पीपलू (रा.क.). दिसंबर माह में विद्युत विभाग पीपलू ने क्षेत्र में 125 प्रतिशत राजस्व वसूली की हैं, जिससे जयपुर डिस्कॉम के पीपलू सहायक अभियंता क्षेत्र जिले में अव्वल रहा हैं। जयपुर डिस्कॉम पीपलू के सहायक अभियंता ने बताया कि दिसंबर माह में 2करोड़ 69 लाख के अतिरिक्त 70 लाख रुपए अधिक की राजस्व वसूली की गई है।
उपखंड में कुल 3 करोड़ 37 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 21 लाख, अघरेलू उपभोक्ताओं से 20 लाख, कृषि उपभोक्ताओं से 88 लाख व लघु उद्योग श्रेणी उपभोक्ताओं से 3 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि जमा की गई। इस माह में उपभोक्ताओं ने बिल जमा करवाने में विद्युत विभाग की टीम के प्रयासों से अधिक रुचि दिखाई हैं।
कनिष्ठ अभियंता सोहेला एवं पीपलू व टीम ने घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क कर बिल जमा करवाने के लिए प्रेरित किया। सहायक अभियंता ने बताया कि बार-बार समझाने पर भी बिल जमा नहीं करवाने वाले 160 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई हैं। उपभोक्ताओं से लगातार समझाइश कर बिल जमा करवाए जा रहे हैं। साथ ही जो उपभोक्ता विभागीय कार्मिकों द्वारा बार-बार दी जाने वाली हिदायत पर भी बिल जमा नहीं करवा रहे हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं।
दिन में विद्युत आपूर्ति की मांग
मालपुरा. उपखण्ड की चैनपुरा ग्राम पंचायत के किसानों ने जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर खेतों में सिंचाई के लिए थ्रीफेस विद्युत आपूर्ति दिन के समय करवाने की मांग की है। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को किसानों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपे ज्ञापन में मांग की कि विद्युत विभाग के डिग्गी स्थित कार्यालय की ओर से चेनपुरा ग्राम पंचायत क्षैत्र में थ्रीफेस विद्युत आपूर्ति मध्य रात्रि के समय की जा रही है। वर्तमान में चल रही शीतलहर के कारण रात के समय खेतों की फसल को सिंचाई करने में भारी परेशानी होती है। रात के समय सिंचाई करने से क्षेत्र के कई किसान मौसमी बीमारियों से ग्रस्त हो चुके हैं। किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से चैनपुरा पंचायत क्षैत्र में थ्रीफेस विद्युत आपूर्ति दिन के समय करने की मांग की है।