scriptलाखों रुपए की राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो माह से संचार सेवा ठप | Electricity department cut electricity connection due to arrears | Patrika News
टोंक

लाखों रुपए की राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो माह से संचार सेवा ठप

Cut power connection: भारतीय दूरसंचार केन्द्र पर विद्युत निगम की लाखों रुपए की बकाया राशि के चलते काटे गए बिजली कनेक्शन से संचार सेवाएं ठप है।

टोंकNov 24, 2019 / 03:44 pm

pawan sharma

लाखों रुपए की राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो माह से संचार सेवा ठप

लाखों रुपए की राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो माह से संचार सेवा ठप

बनेठा. कस्बे एवं ककोड़ गांव में भारतीय दूरसंचार केन्द्र पर विद्युत निगम की लाखों रुपए की बकाया राशि के चलते काटे गए बिजली कनेक्शन से संचार सेवाएं ठप है। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। दूर संचार विभाग केन्द्र बनेठा पर विद्युत निगम का एक लाख 94 हजार रुपए बकाया चल रहा है।
read more:ननिहाल के लिए बैठ गई मासूम बस में, कंडक्टर की सूझबूझ से परिजनों को मिली मासूम

इसी प्रकार ककोड़ दूर संचार केन्द्र पर एक लाख 6 0 हजार रुपए बकाया है। गत सितम्बर में बकाया राशि के चलते दोनों केन्द्रों के कनेक्शन काट दिए गए। इससे दूर संचार केन्द्र के दोनों कार्यालय में सेवाएं ठप पड़ी है। इन केन्द्रों से जुड़ी बोर्ड बैण्ड, मोबाइल एवं बैसिक टेलिफोन बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं, ई-मित्र केन्द्रों आम सहित सरकारी कार्यालयों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।
लोगों को पुलिस, अस्पताल, बैंकों सहित अन्य कार्यालयों से सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीपक शर्मा, हेमू गौतम, राजाराम चौपड़ा, संसारचन्द्र पारीक, राकेश जैन, कुलदीप शर्मा, कपील गोलेच्छा, लोकेश सैन, कमलेश सहित अन्य ने भारतीय दूर संचार विभाग के अधिकारियों से संचार सेवा दुरूस्त करवाकर शीघ्र शुरू करवाए जाने की मांग की है।
read more:Municipal elections 2019: टोंक: सभापति के लिए भाजपा की लक्ष्मी व कांग्रेस के अली अहमद में होगा सीधा मुकाबला

इधर, टीडीएम ओ.पी. गुप्ता ने बताया कि उच्चाधिकारियों को दूरभाष केन्द्र के विद्युत कनेक्शन कटने की सूचनाएं कर दी गई है। भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। भुगतान करवाने के प्रयास जारी है। भुगतान आने तक विद्युत निगम के अभियंताओं से भी केन्द्रों की बिजली सप्लाई चालू करवाने की वार्ता की जा रही है।
पेयजल को तरसे मोहल्लेवासी
पलाई. ग्राम पलाई में बस स्टैण्ड पर लगा हैण्डपम्प ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी एवं उदासीनता के कारण करीब एक माह से खराब पड़ा है। राजू मीणा ने बताया कि बस स्टैण्ड पर लगा हैण्डपम्प करीब एक माह से खराब है। वार्ड एक में 7-8 दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। सप्लाई ठप होने से बस स्टैण्ड पर लगे वाटरकूलर में पानी नहीं होने लोग निराश होकर लौट रहे हैं।
read more:चारों विभाग भी हो रहे नाकाम साबित, दिन-रात दौड़ रहे है बजरी से भरे वाहन

इससे दुकानदार, राहगीर व मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैण्ड पर दुकानदारों व राहगीरों को सुलभ शौचालय में पैशाब करने के बाद हाथ धोने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा बस स्टैण्ड पर लगा हैण्डपम्प सही करवाने व पीने के पानी की मोटर को चालू करवाने को लेकर पंचायत प्रशासन को अवगत करा दिया है। ग्रामीणों व दुकानदारों द्वारा सीएम हेल्प लाईन 18 1 पर भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है, इसके बावजूद भी पंचायत प्रशासन पानी की समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Hindi News / Tonk / लाखों रुपए की राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, दो माह से संचार सेवा ठप

ट्रेंडिंग वीडियो