तीन माह से नहीं मिला वेतन
टोडारायसिंह. जेवीवीएनएल के तहत उपखण्ड के संचालित एक दर्जन जीएसएस पर कार्यरत संवेदक कार्मिकों ने तीन माह का बकाया पारिश्रमिक व सुरक्षा उपकरण दिलाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
खाल का ढाबा, मोर, हमीरपुर, बरवास, मांदोलाई, बावड़ी, उनियाराखुर्द, बोटूंदा, खरेड़ा व भासू जीएसएस पर संवेदक के दो दर्जन कार्मिक कार्यरत है, लेकिन पिछले वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस दौरान शाहरूख, राकेश, कन्हैयालाल, रामअवतार मौजूद थे।
सौपा ज्ञापन पीपलू. डारडातुर्की के ग्रामीणों ने जयपुर जिले के एक गांव में 4 वर्षीय मासूम से बलात्कार कर हत्या करने वाले नामजद आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा हैं।
ज्ञापन में बताया कि इस तरह की घटनों से सर्व समाज की इंसानित शर्मशार हुई है। इस मामले में आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान डारडातुर्की सरपंच अब्दुल करीम, सलीम देशवाली, शाहिद, रसीद, सुनिता, मेहमूद, अंजु बैरवा, हमीद आदि मौजूद रहे।