scriptकार्मिकों ने ढोल बजाकर जिला कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन | Demonstration in District Collectorate by playing drum | Patrika News
टोंक

कार्मिकों ने ढोल बजाकर जिला कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

राजस्थान राज्य मन्त्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मन्त्रालयिक कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से ढोल बजाकर मुख्यमन्त्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

टोंकAug 18, 2021 / 07:19 pm

pawan sharma

कार्मिकों ने ढोल बजाकर जिला कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

कार्मिकों ने ढोल बजाकर जिला कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

टोंक. राजस्थान राज्य मन्त्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मन्त्रालयिक कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से ढोल बजाकर मुख्यमन्त्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

इसमें बताया कि राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से स्टेट पैरिटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के मंत्रालयिक संवर्ग के समान वेतनमान एवं पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाना, कनिष्ठ सहायक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक (समकक्ष संवर्ग यथा पटवारी, ग्राम सेवक के अनुसार) निर्धारित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार नामा, कमलेश कुमार मीना, के. के. यादव आदि शामिल थे।
तीन माह से नहीं मिला वेतन
टोडारायसिंह. जेवीवीएनएल के तहत उपखण्ड के संचालित एक दर्जन जीएसएस पर कार्यरत संवेदक कार्मिकों ने तीन माह का बकाया पारिश्रमिक व सुरक्षा उपकरण दिलाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
खाल का ढाबा, मोर, हमीरपुर, बरवास, मांदोलाई, बावड़ी, उनियाराखुर्द, बोटूंदा, खरेड़ा व भासू जीएसएस पर संवेदक के दो दर्जन कार्मिक कार्यरत है, लेकिन पिछले वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इस दौरान शाहरूख, राकेश, कन्हैयालाल, रामअवतार मौजूद थे।

सौपा ज्ञापन

पीपलू. डारडातुर्की के ग्रामीणों ने जयपुर जिले के एक गांव में 4 वर्षीय मासूम से बलात्कार कर हत्या करने वाले नामजद आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा हैं।
ज्ञापन में बताया कि इस तरह की घटनों से सर्व समाज की इंसानित शर्मशार हुई है। इस मामले में आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान डारडातुर्की सरपंच अब्दुल करीम, सलीम देशवाली, शाहिद, रसीद, सुनिता, मेहमूद, अंजु बैरवा, हमीद आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Tonk / कार्मिकों ने ढोल बजाकर जिला कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो