scriptUDAN के 8 साल पूरे: PM Modi ने कहा- हम एवियशन सेक्टर को मजबूत करते रहेंगे | PM Narendra Modi scheme Udaan completed eight years aviations sector new international airport ticket price | Patrika News
राष्ट्रीय

UDAN के 8 साल पूरे: PM Modi ने कहा- हम एवियशन सेक्टर को मजबूत करते रहेंगे

UDAN yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना ‘उड़ान’ को आठ साल पूरे हो गए हैं।

नई दिल्लीOct 21, 2024 / 03:19 pm

Akash Sharma

Aviation Sector Udan Scheme

Aviation Sector Udan Scheme

UDAN Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना ‘उड़ान’ को आठ साल पूरे हो गए हैं। इस योजना से हवाई यात्रा के अलावा एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) से जुड़े कारोबार को भी बढ़ावा मिला है, जिसमें क्षेत्रीय एयरलाइंस को काफी फायदा पहुंचा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज हम ‘उड़ान’ योजना के आठ वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, यह एक ऐसी पहल है जिसने भारत के विमानन क्षेत्र (एविएशन सेक्टर) को बदल दिया है।’
PM Modi In Flight
PM Modi In Flight (File Photo)

‘उड़ान’ योजना से इतना बदला फिल्ड

PM Modi ने X पर लिखा, ‘हवाई अड्डों की संख्या में वृद्धि से लेकर अधिक हवाई मार्गों तक, इस योजना ने करोड़ों लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा सुनिश्चित की है। साथ ही, इसका व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय विकास को आगे बढ़ाने पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा है। आने वाले समय में, हम विमानन क्षेत्र को मजबूत करते रहेंगे और लोगों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और आराम पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’
PM Modi Post On x About 8 years Of Udan
PM Modi Post On x About 8 years Of Udan

‘भारत की महत्वाकांक्षाओं को भी उड़ान दी’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उड़ान के साल पूरे होने पर एक्स पर पोस्ट किया। अमित शाह ने कहा, ‘उड़ान के 8 वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से संचालित पहल ने न केवल देश के वंचित क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ा है, बल्कि नए युग में भारत की महत्वाकांक्षाओं को भी उड़ान दी है। देश के कोने-कोने में फैले विकास इंजनों को प्रज्वलित करके और हवाई यात्रा को सभी के लिए किफायती बनाकर, पीएम मोदी ने भारत की विकास क्षमता को अनलॉक किया है।’
https://twitter.com/narendramodi/status/1848253948148473954

UP डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उड़ान के आठ साल पूरे होने पर कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के 8 साल पूरे हुए हैं। उड़ान योजना एक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य हर आम नागरिक के लिए सुलभ और किफायती हवाई यात्रा उपलब्ध कराना है। पीएम मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सुलभ, किफायती और महत्वाकांक्षी एविएशन सेक्टर का निर्माण हुआ है, जिससे देश में हवाई अड्डों की संख्या 2014 में 74 से बढ़कर 2024 में 157 हो गई है और 2047 तक इस संख्या को 350-400 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। आज उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और संचालित हवाई अड्डों से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ अनगिनत नागरिकों की सस्ती हवाई यात्रा की आकांक्षा पूरी हुई है। प्रदेश में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं। आम नागरिकों के हवाई सफर के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री को आभार व अभिनंदन।”

Hindi News / National News / UDAN के 8 साल पूरे: PM Modi ने कहा- हम एवियशन सेक्टर को मजबूत करते रहेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो