scriptपलाई में आधा दर्जन सरकारी भवनों को किया ध्वस्त | Demolished half a dozen government buildings | Patrika News
टोंक

पलाई में आधा दर्जन सरकारी भवनों को किया ध्वस्त

ग्राम पंचायत पलाई के पुराने सरकारी भवनों को ढहा दिया गया। सरकारी भवनों पर अवैध अतिक्रमण को हटाकर नकारा भवनों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने का अभियान जारी है।
 

टोंकAug 24, 2023 / 08:59 pm

pawan sharma

पलाई में आधा दर्जन सरकारी भवनों को किया ध्वस्त

पलाई में आधा दर्जन सरकारी भवनों को किया ध्वस्त

पलाई. ग्राम पंचायत पलाई के पुराने सरकारी भवनों को बुधवार को ढहा दिया गया। नगर$फोर्ट तहसीलदार दशरथ ङ्क्षसह मीणा के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अर्पित अग्रवाल, सचिन मीणा, सरपंच गोपीलाल मीना व ग्राम विकास अधिकारी जसराम मीना की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर हटाने का अभियान शुरू हुआ।
इन भवनों को ढहाया: इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त टोंक की ओर से ग्राम पंचायत पलाई के आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य के केंद्र, कृषि पर्यवेक्षक भवन, पुरानी पंचायत भवन, पटवारी व गिरदावर भवन, सहकारी समिति गोदाम के भवनों को जीर्ण शीर्ण अवस्था एवं मरम्मत योग्य नहीं होना बताया गया है।
मलबे की करेंगे नीलामी: सरपंच गोपी लाल ने बताया कि सरकारी भवनों पर अवैध अतिक्रमण को हटाकर नकारा भवनों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करने का अभियान जारी है। भवनों के मेटिरियल की विभाग की ओर से नीलामी की जाएगी। नकारा भवनों की जगह को राजकीय उमावि पलाई में शिफ्ट किया जाएगा।
रैली में जेब से नकदी चोरी कर ले गए
टोंक. शहर में निकाली गई रैली में दो जनों की जेब से कोई नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसका मामला दर्ज कराने बुधवार को कोतवाली थाने में गए तो पुलिस ने रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया। यह आरोप कीर, केवट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर कहार निवासी कोटा व टोंक जिला महासचिव ओम प्रकाश केवट निवासी ङ्क्षचरोज ने लगाए है। इसमें बताया कि मंगलवार को केवट समुदाय की रैली के दौरान कोई उमाशंकर कहार के जेब से 11 हजार नकद, एटीएम कार्ड और एक डायरी और जीतेन्द्र मेहरा की जेब से 1700 रुपए निकाल ले गए। इसकी रिपोर्ट लेखराज कीर ने दी।

Hindi News / Tonk / पलाई में आधा दर्जन सरकारी भवनों को किया ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो