कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य संतोष कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जलदाय मंत्री से मिलकर पचेवर को तहसील बनाने की मांग की है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने लिखित ज्ञापन भी सौंपा है। कैलाश दरोगा ने बताया कि राजस्व की दृष्टि से पचेवर सबसे बड़ा कस्बा है। पचेवर पंचायत क्षेत्र से सर्वाधिक जमीन की रजिस्ट्री कार्य होते है।
अभी जाना पड़ता है 25 किलोमीटर दूर
लोगों को 25 किलोमीटर दूर मालपुरा तहसील जाना पड़ता है। तहसील का दर्जा मिलने पर युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। साथ ही किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
समय पर हो सकेंगे राजस्व काम
लोगों के राजस्व कार्य समय पर हो सकेंगे। तहसील कार्यालय होने से लोगों को राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिलने लगेगी। ज्ञापन देने के दौरान रामेश्वर गोदारा, धन्ना लाल बामू, अभिनंदन पंवार, मुकेश कुड़ी, हनुमान जाजुन्दा, हेमराज चौधरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। इन पंचायत के किसानों को होगा फायदा
तहसील बनने से नगर, आवड़ा, पारली, मलिकपुर, बरोल, कुराड़, किरावल, चांवडिया, चैनपुरा, कचौलिया इत्यादि पंचायत के किसानों को फायदा होगा।
ग्रामीणों ने लगाई ये गुहार
जनसुनवाई में अधिकांश अधिकारियों व कर्मचारियों व उनके परिवारजनों ने इच्छित स्थान पर तबादला करने के लिए मंत्री के सामने गुहार लगाई।
चांदसेन गांव के ग्रामीणों ने रोडवेज बस के ठहराव की मांग की तो नामदेव समाज मालपुरा के लोगों ने अजमेर रोड पर समाज के एक परिवार की भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने सहित मारपीट करने के आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
मंत्री ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीओ अमित चौधरी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें