scriptगोकशी की घटना: गोसेवकों में भारी आक्रोश, पुलिस पर भी उठाए सवाल, विधायक ने की उच्चाधिकारियों से बात | Cow slaughter incident near a farm house in Niwai | Patrika News
टोंक

गोकशी की घटना: गोसेवकों में भारी आक्रोश, पुलिस पर भी उठाए सवाल, विधायक ने की उच्चाधिकारियों से बात

Tonk News : जयपुर कोटा सड़क मार्ग पर स्थित बरोनी थानान्तर्गत के पहाड़ी कट के सामने एक फार्म हाउस के पास गोकशी की घटना को लेकर मौके पर शुक्रवार की सुबह सैकड़ों गोसेवक एकत्रित हो गए।

टोंकJan 03, 2025 / 04:44 pm

Kamlesh Sharma

Cow slaughter in Niwai
निवाई। जयपुर कोटा सड़क मार्ग पर स्थित बरोनी थानान्तर्गत के पहाड़ी कट के सामने एक फार्म हाउस के पास गोकशी की घटना को लेकर मौके पर शुक्रवार की सुबह सैकड़ों गोसेवक एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही बरोनी थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। गोसेवकों की सूचना पर विधायक रामसहाय वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से विधायक ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कहा। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है।

संबंधित खबरें

गोसेवक राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि गोकशी की सूचना देर रात को मिली। जिसकी सूचना तुरंत बरोनी पुलिस को दी थी। गोसेवकों के साथ मौके पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा ने बताया कि कुछ हत्यारों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर गोवंश के शिकार की घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें

यहां… साइबर ठगी व गोकशी पर बड़ा ऐलान, पकड़े गए तो नहीं खैर

उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस केवल अवैध बजरी कारोबार में लिप्त है। पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है। पुलिस का ध्यान केवल अवैध बजरी के ट्रक निकालने में है। पूर्व में भी कई गोकशी की घटना हो चुकी है। लेकिन गोवंश के हत्यारों को कड़ी सजा नहीं मिलने से इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में गोकशी के मामले में बड़ा एक्शन, पूरा थाना लाइन हाजिर होने के बाद अब इन पर गिरी गाज

थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर विभिन्न सेम्पल लेकर साक्ष्य जुटाए है। गोकशी की घटना के मामले में आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा।

Hindi News / Tonk / गोकशी की घटना: गोसेवकों में भारी आक्रोश, पुलिस पर भी उठाए सवाल, विधायक ने की उच्चाधिकारियों से बात

ट्रेंडिंग वीडियो