scriptपार्षदों ने सुनाई खरी-खोटी | Councilors have told falsehood | Patrika News
टोंक

पार्षदों ने सुनाई खरी-खोटी

उनियारा . नगरपालिका की मंगलवार को हुई साधारण सभा में कई प्रस्ताव पारित किए गए। कुछ मामलों में पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को खरी-खोटी भी सुनाई। पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया की अध्यक्षता में हुई सभामें निर्णय किया गया कि प्रस्तावों पर विचार कर सभी वार्डों में कार्य प्रारम्भ कराए जाएंगे।

टोंकApr 12, 2017 / 02:56 pm

pawan sharma

टोंक

उनियारा . नगरपालिका की मंगलवार को हुई साधारण सभा में कई प्रस्ताव पारित किए गए।

उनियारा . नगरपालिका की मंगलवार को हुई साधारण सभा में कई प्रस्ताव पारित किए गए। कुछ मामलों में पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को खरी-खोटी भी सुनाई। पालिकाध्यक्ष राकेश बढ़ाया की अध्यक्षता में हुई सभामें निर्णय किया गया कि प्रस्तावों पर विचार कर सभी वार्डों में कार्य प्रारम्भ कराए जाएंगे।
 सभा में गत दिनों आमंत्रित की गई निविदाओं पर भी चर्चा शुरू हुई। इस पर सदस्यों ने कहा कि आमंत्रित की गई निविदाओं में शामिल किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए पूर्व में सभा बुलानी चाहिए थी। इस पर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार जाखड़ ने कार्यों को पढ़कर सुनाया।
 पार्षद चिरंजी लाल ने कहा कि हड्डी-चमड़ी का ठेकेदार मृत जानवरों को श्मशान के पास डाल देता है। पार्षद कमरूद्दीन ने सब्जी मण्डी में घूमने वाले पशुओं को रोके जाने का मामला उठाया। कन्हैया लाल ने अधिशासी अधिकारी पर कार्यों के निपटारे में आना-कानी करने का आरोप का आरोप लगाया। 
शराब की दुकान का विरोध

टोडारायसिंह. बीसलपुर रोड पर आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान आवंटित करने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि आबकारी विभाग ने बीसलपुर रोड पर शराब की दुकान आवंटित की है। इसको लेकर वार्डवासियों में नाराजगी है।
 वार्ड के लोगो ने बताया कि आबादी क्षेत्र होने के साथ पास में दशहरा मैदान है। जहां धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। उक्त मार्ग से बीसलपुर महादेव के लिए सैकड़ों श्रद्धालु रोजाना दर्शनार्थ जाते हैं।

Hindi News / Tonk / पार्षदों ने सुनाई खरी-खोटी

ट्रेंडिंग वीडियो