scriptपीएम मोदी के दौरे को लेकर कलक्टर ने देखी जगह, टोंक के उनियारा में होगी चुनावी सभा | पीएम नरेन्द्र मोदी टोंक के उनियारा में करेगें चुनावी सभा | Patrika News
टोंक

पीएम मोदी के दौरे को लेकर कलक्टर ने देखी जगह, टोंक के उनियारा में होगी चुनावी सभा

टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन 23 अप्रेल को उनियारा मेेंं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

टोंकApr 20, 2024 / 06:08 pm

pawan sharma

lok sabha election 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनियारा में आयोजित होने वाली सभा को लेकर जिला कलक्टर सौम्या झा ने जगह का निरीक्षण किया।

  • टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन 23 अप्रेल को उनियारा मेेंं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के उनियारा में 23 अप्रेल को आयोजित होने वाली सभा को लेकर जिला कलक्टर सौम्या झा ने टोंक मार्ग स्थित जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा के टोंक सवाई माधोपुर संयोजक नरेश बंसल, प्रदेश युवा महामंत्री चंद्रवीर ङ्क्षसह चौहान, पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया, शहर मंडल अध्यक्ष उनियारा नमो नारायण गौतम, जिला मंत्री जगदीश से चर्चा की।
किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो

जिला कलक्टर सौम्या झा ने जगह का निरीक्षण करने के बाद उपखंड अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता ङ्क्षसह एवं अन्य कहीं अधिकारियों से भी वार्ता की तथा उन्हें कहा कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो उन्हें वह तुरंत अवगत करवाए।
लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

जिला कलेक्टर सौम्या झा ने जगह का निरीक्षण करने के बाद कृषि मंडी प्रांगण में गुरुवार की दोपहर से ही अधिकारियों की बैठक ली जो देर शाम तक चली। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह चुनाव में होने वाली आमसभा सहित चुनाव तक किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अगर उन्हें किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था लगे तो वह तुरंत जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को अवगत करवाए।
नहीं होना चाहिए आचार संहिता का उल्लंघन

कलक्टर ने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किसी तरह से नहीं होना चाहिए। अगर आचार संहिता का उल्लंघन कहीं होता हुआ नजर आए तो वह तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाए और उच्च अधिकारी उस पर तुरंत कार्रवाई करें। इस दौरान वहां उपखंड एवं जिले के कई अधिकारी उपस्थित थे। सभा में आने वाली भीड़ को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि जिस मार्ग से जो सभा में जाना चाहता है,उनकी गाड़ी की व्यवस्था उस मार्ग पर करवा दी जाए साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उन्हें इस मार्ग पर दी जाए।

Hindi News / Tonk / पीएम मोदी के दौरे को लेकर कलक्टर ने देखी जगह, टोंक के उनियारा में होगी चुनावी सभा

ट्रेंडिंग वीडियो