scriptकेन्द्र के बाद राज्य सरकार ने दी बजट स्वीकृति, तीन जिलों के लोगों की अब राह होगी आसान | After the center, the state government gave budget approval | Patrika News
टोंक

केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने दी बजट स्वीकृति, तीन जिलों के लोगों की अब राह होगी आसान

तीन जिलों के दर्जनों गांव-कस्बों को जोडऩे वाली सडक़ को आखिरकर केंद्र के बाद राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई। बरौनी से कंवरपुरा तक टोंक जिले की सीमा में 15.5 किलोमीटर रोड की स्थिति अत्यंत दयनीय है।
 

टोंकAug 24, 2023 / 08:19 pm

pawan sharma

केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने दी बजट स्वीकृति, तीन जिलों के लोगों की अब राह होगी आसान

केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने दी बजट स्वीकृति, तीन जिलों के लोगों की अब राह होगी आसान

टोंक/नटवाड़ा. तीन जिलो के दर्जनों गांव-कस्बो को जोडऩे वाले स्टेट हाईवे-122 को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से इसकी वित्तीय स्वीकृति जारी होने से लोगों में सुलभ आवागमन की आस बंधी है। टोंक, सवाईमाधोपुर एवं करौली जिले को जोडऩे वाले बरोनी से कुडगांव (करौली) तक बनने वाले स्टेट हाईवे-122 में टोंक जिले की सीमा में स्थित बरोनी से कंवरपुरा तक 15.5 किमी सडक़ के निर्माण कार्य की मंजूरी दी है।
जल्द ही बरोनी से कंवरपुरा तक का सडक़ कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के रोड एंड ट्रांसपोर्ट हाइवे मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार से भी वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने सीआरआईएफ योजना के तहत 29 करोड़ 80 लाख की राशि आवंटित की है। इसको लेकर राजस्थान पत्रिका ने शृंखलाबद्ध खबरों का प्रकाशन किया था। इसके तहत केन्द्र व राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी की है।
पांच धार्मिक स्थलों पर आने वाले हजारों श्रदालुओ की पीड़ा होगी खत्म: बरोनी-सवाई माधोपुर मार्ग पर पराना में पहाड़ स्थित गंगादेई माता का मंदिर, नटवाड़ा में श्रीबद्री विशाल धाम, शिवाड़ में घुश्मेश्वर शिवालय, बरवाड़ा में चौथमाता और रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर तीर्थस्थलों तक जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को आवागमन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड$क का ना होना लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। सड$क ना होने से बच्चे पढ़ाई से वंचित होते है। मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता।
158 किमी लम्बा बनेगा स्टेट हाईवे
स्टेट हाइवे 122 बरोनी में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 को कुड$गांव में राजमार्ग 23 से जोड़ता है। इसकी कुल लम्बाई 158 किमी है। जिसमें टोंक जिले में बरौनी, पराना, नटवाड़ा, कंवरपुरा तक 15.5 किमी, सवाईमाधोपुर जिले के शिवाड, सारसोप, बगीना, जगमोदा, गिरधरपुरा, आदलवाडा, कावड़, जोला, घुड़ासी, खेरदा, सवाई माधोपुर, श्यामपुरा और भूरी पहाड़ी हाड़ौती, सपोटरा तक की लंबाई 98 किमी है। कुंडगांव तक 44.5 किमी की लम्बाई करौली जिले की है।

डेढ़ साल पहले हुई थी घोषणा
डेढ़ वर्ष पहले स्टेट हाईवे की घोषणा हुई थी। इसके बावजूद भी निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं मिलने से इसका काम अटका हुआ था। अब राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अटका काम जल्द शुरू होगा। नए स्टेट हाईवे बनने के बाद टोंक जिले से करौली जिला सीधा जुडऩे से 50 किलोमीटर की दूरी कम होगी। वहीं सवाईमाधोपुर से जयपुर की दूरी भी 40 किमी कम होगी।
एक साल में बनकर तैयार होगा स्टेट हाईवे-122
टोंक जिले में स्थित बरौनी से कंवरपुरा तक 15.5 किलोमीटर स्टेट हाईवे 122 का निविदा कार्य प्रक्रियाधीन है। इसमें 28 करोड़ 51 लाख रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाला रोड का कार्य 12 महीनों में पूरा होगा। इसके लिए विभाग ने ई-टेण्डर के माध्यम से टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी है एवं 12 सितंबर 2023 को टेण्डर खुलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
इसमे सड$क कार्य का दोष निवारण एवं उसके सुधार का उत्तरदायित्व कार्य पूर्णता के बाद 5 वर्ष तक का रहेगा। सड$क कुल चौड़ाई 12 मीटर होगी। इसमें 7 मीटर डामर और दोनों ओर 2.5 मीटर का खरंजा की साइड बनेगी। यह निर्माण पुरानी सड$क के दोनों ओर किया जाएगा। सड$क के दोनों ओर 80 फीट भूमि ार्वजनिक निर्माण विभाग की है।
ट्रस्ट पदाधिकारियों की मेहनत रंग लाई

स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलवाने में घुश्मेश्वर ट्रस्ट शिवाड़ के पदाधिकारियों ने टोंक से दिल्ली तक इसकी मंजूरी लेने में कामयाब रहे। घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने दो बार प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग से मुलाकात की। शिवाड़ समाज जयपुर के अध्यक्ष नवल जैन और महामंत्री हरीश पाराशर ने भी बहुत प्रयास किए। शिवाड़ समाज के पूर्व अध्यक्ष अजीत जैन ने प्रमुख शासन सचिव पीडब्ल्यूडी से मांग रखी थी।

Hindi News / Tonk / केन्द्र के बाद राज्य सरकार ने दी बजट स्वीकृति, तीन जिलों के लोगों की अब राह होगी आसान

ट्रेंडिंग वीडियो