scriptAishwarya Shankar ने दूसरी बार की सगाई, 3 साल बाद डायरेक्टर शंकर की बेटी फिर बनेगी दुल्हन | tollywood director shankar daughter aishwarya shankar got engaged with boyfriend | Patrika News
टॉलीवुड

Aishwarya Shankar ने दूसरी बार की सगाई, 3 साल बाद डायरेक्टर शंकर की बेटी फिर बनेगी दुल्हन

Aishwarya Shankar Engaged: डायरेक्टर शंकर (Director Shankar) की बेटी ऐश्वर्या शंकर (Aishwarya Shankar) ने तरूण कार्तिक (Tarun Karthik) से सगाई कर ली है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं।

Feb 19, 2024 / 10:30 am

Riya Chaube

aishwarya_shankar_engaged.png

डायरेक्टर शंकर की बेटी ऐश्वर्या शंकर ने की सगाई

Aishwarya Shankar Engaged: जाने-माने निर्देशक शंकर (S. Shankar) की बेटी ऐश्वर्या शंकर ने सगाई की है। ऐश्वर्या शंकर (Aishwarya Shankar) ने तरुण कार्तिक (Tarun Karthik) से सगाई की है, जिसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर की है।


ऐश्वर्या शंकर ने बॉयफ्रेंड तरुण कार्तिक (Tarun Karthik) से सगाई कर ली है। जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं। शेयर की गई तस्वीर में ऐश्वर्या शंकर और तरूण कार्तिक एक काउच पर बैठे कैमरे में पोज दे रहे हैं। इस दौरान ऐश्वर्या ग्रीन कलर की बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस पर उन्होंने हेवी गोल्ड ज्वेलरी पहनी हुई है। वहीं ऐश्वर्या के होने वाले दूल्हे तरुण इस मौके पर ऑफ व्हाइट धोती और शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।


यह भी पढ़ें

सपना चौधरी ने नए गाने पर जमकर लगाए ठुमके, ताबड़तोड़ मिल रहे व्यूज





Tollywood News: यहां पढ़ें टॉलीवूड की ताजा खबरें


ऐश्वर्या शंकर दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। उन्होंने तरुण कार्तिक से पहले क्रिकेटर रोहित (Rohit Damodaren) से शादी की थी। साल 2021 में इस कपल की बेहद धूमधाम से शादी हुई थी, हालांकि ये कपल अपनी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चला पाया और दोनों का तलाक हो गया।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Aishwarya Shankar ने दूसरी बार की सगाई, 3 साल बाद डायरेक्टर शंकर की बेटी फिर बनेगी दुल्हन

ट्रेंडिंग वीडियो