‘सालार 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 3’ पर आया अपडेट (Salaar 2 and KGF Chapter 3 Big Update)
फिल्म सालार आज यानी 22 दिसंबर को अपनी पहली एनिवर्सरी मना रही है। ये फिल्म पिछले साल 2023 में इसी दिन 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और देखते-देखते फिल्म ने एक इतिहास रच दिया था। सालार ने 700 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया था। प्रभास के शानदार एक्शन सीक्वेंस, उनकी एक्टिंग, स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था। वहीं, केजीएफ उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई थी। ऐसे में अब प्रशांत नील ने अपनी दोनों फिल्मों के नए पार्ट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने सालार 2 को अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बनाने का फैसला किया है। मैंने फिल्म में जो लेखन किया है, वह शायद मेरे सर्वश्रेष्ठ कामों में से एक है। मैं इसे अपनी कल्पना से कहीं ज़्यादा और दर्शकों की कल्पना से कहीं ज़्यादा बनाने जा रहा हूं। यह कुछ ऐसा है जो शायद ही किसी ने सोचा होगा।” प्रशांत नील ने सालार 2 को लेकर दिया ये हिंट
नील ने आगे ये भी कहा, “मैं सालार के पहले पार्ट से थोड़ा निराश हुआ था, लेकिन सालार 2 में जबरदस्त काम होगा, साथ ही केजीएफ 3 पहले और दूसरे पार्ट से भी ज्यादा धमाल मचाएगी। प्रशांत नील ने ज्यादा जानकारी तो नहीं दी, लेकिन उन्होंने बातों-बातों में यह बता दिया है कि सालार 2 और केजीएफ 3 दोनों ही फिल्में एक बार फिर रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगी।” वहीं, फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन
Sacnilk की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फिल्म ‘सालार 2’ साल 2026 तक फ्लोर पर आ जाएगी। फिलहाल फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।