scriptSalaar 2 and KGF 3: प्रभास की ‘सालार 2’ और यश की ‘केजीएफ 3’ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें | Salaar 2 KGF 3 Prashanth Neel big revealed said not happy this movie 1st anniversary | Patrika News
टॉलीवुड

Salaar 2 and KGF 3: प्रभास की ‘सालार 2’ और यश की ‘केजीएफ 3’ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें

Salaar 2 and KGF Chapter 3 Announced:  डायरेक्टर प्रशांत नील ने फिल्म ‘सालार 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 3’ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। साथ ही रिलीज डेट पर भी जानकारी सामने आ रही है।

मुंबईDec 22, 2024 / 02:38 pm

Priyanka Dagar

Salaar 2 KGF 3 Announced

Salaar 2 KGF 3 Announced

Salaar 2 and KGF Chapter 3: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार साल 2023 में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। खुद डायरेक्टर प्रशांत नील ने अनाउंस कर दिया है। साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया है कि ये फिल्म किस साल रिलीज हो सकती है। प्रशांत के जो भी सालार 2 और केजीएफ चैप्टर 3 के बारे में खुलासा किया है उसे सुनकर फैंस का यकीन कर पाना मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने तहलका मचा दिया है। हर कोई खुश हो रहा है, आइये जानते है ये फिल्में कब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे सकती हैं…

‘सालार 2’ और ‘केजीएफ चैप्टर 3’ पर आया अपडेट (Salaar 2 and KGF Chapter 3 Big Update)

फिल्म सालार आज यानी 22 दिसंबर को अपनी पहली एनिवर्सरी मना रही है। ये फिल्म पिछले साल 2023 में इसी दिन 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और देखते-देखते फिल्म ने एक इतिहास रच दिया था। सालार ने 700 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया था। प्रभास के शानदार एक्शन सीक्वेंस, उनकी एक्टिंग, स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया था। वहीं, केजीएफ उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई थी। ऐसे में अब प्रशांत नील ने अपनी दोनों फिल्मों के नए पार्ट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने सालार 2 को अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बनाने का फैसला किया है। मैंने फिल्म में जो लेखन किया है, वह शायद मेरे सर्वश्रेष्ठ कामों में से एक है। मैं इसे अपनी कल्पना से कहीं ज़्यादा और दर्शकों की कल्पना से कहीं ज़्यादा बनाने जा रहा हूं। यह कुछ ऐसा है जो शायद ही किसी ने सोचा होगा।”
यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai के इस वीडियो पर भड़के लोग, बोले- इतना ड्रामा आखिर क्यों…

प्रशांत नील ने सालार 2 को लेकर दिया ये हिंट

नील ने आगे ये भी कहा, “मैं सालार के पहले पार्ट से थोड़ा निराश हुआ था, लेकिन सालार 2 में जबरदस्त काम होगा, साथ ही केजीएफ 3 पहले और दूसरे पार्ट से भी ज्यादा धमाल मचाएगी। प्रशांत नील ने ज्यादा जानकारी तो नहीं दी, लेकिन उन्होंने बातों-बातों में यह बता दिया है कि सालार 2 और केजीएफ 3 दोनों ही फिल्में एक बार फिर रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगी।” वहीं, फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन Sacnilk की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फिल्म ‘सालार 2’ साल 2026 तक फ्लोर पर आ जाएगी। फिलहाल फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Salaar 2 and KGF 3: प्रभास की ‘सालार 2’ और यश की ‘केजीएफ 3’ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें

ट्रेंडिंग वीडियो