scriptअनटाइटल्ड फिल्म ‘एसडीटी18’ का फर्स्ट लुक वीडियो बेहद खौफनाक! तेलुगु सुपरस्टार ‘साई दुर्गा तेज’ का दिखा धांसू अवतार | The first look video of the untitled film 'SDT18' is very scary! Telugu superstar 'Sai Durga Tej' is seen in a dashing avatar | Patrika News
टॉलीवुड

अनटाइटल्ड फिल्म ‘एसडीटी18’ का फर्स्ट लुक वीडियो बेहद खौफनाक! तेलुगु सुपरस्टार ‘साई दुर्गा तेज’ का दिखा धांसू अवतार

Sai Durga Tej Upcoming Movie: तेलुगु सुपरस्टार साई दुर्गा तेज की नई फिल्म ‘एसडीटी18’ का फर्स्ट लुक आया सामने

मुंबईOct 15, 2024 / 09:37 pm

Saurabh Mall

Sai Durga Tej Upcoming Movie

Sai Durga Tej Upcoming Movie

Tollywood Upcoming Movie: तेलुगु सुपरस्टार साई दुर्गा तेज की अनटाइटल्ड फिल्म ‘एसडीटी18’ का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया है। निर्देशक के.पी. रोहित के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के वीडियो को ‘इनट्रूड इनटू द वर्ल्ड ऑफ आर्केडी’ का शीर्षक दिया गया है। इसके फर्स्ट लुक में फिल्म में की गई मेहनत नजर आती है।
इस बड़े बजट की फिल्म को पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ बनाने वाले प्राइमशो एंटरटेनमेंट के के. निरंजन रेड्डी और चैतन्य रेड्डी ने बनाया है। इस वीडियो में एक ऐसी भूमि को दिखाया गया है जो लंबे समय से बुरी ताकतों के कब्जे में है।

अंतिम फ्रेम में नायक “बीस्ट मोड” में आया नजर

फिल्म का फर्स्ट लुक इस काल्पनिक दुनिया को जीवंत करने के बारे में बात करता है। इसमें खास तरह का सेट, और हथियारों की झलक देखी जा सकती है। काल्पनिक दुनिया को जीवंत करने में प्रोडक्शन टीम के समर्पित प्रयासों की झलक साफ देखी जा सकती है।
अंतिम फ्रेम विशेष रूप से बेहद आकर्षक हैं जिसमें नायक “बीस्ट मोड” में आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है।

कुल मिलाकर यह आने वाले समय में एक रोमांचक फिल्‍म देने का वादा करती है।
इस फिल्म की हर बात असाधारण लगती है, जो वाकई एक बड़ी कहानी की ओर इशारा करती है। साईं दुर्गा तेज इस हाई-ऑक्टेन पीरियड-एक्शन ड्रामा में ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ काम करते नजर आएंगे।
यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना बनीं नेशनल एंबेसडर, गृह मंत्रालय ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Hindi News / Entertainment / Tollywood / अनटाइटल्ड फिल्म ‘एसडीटी18’ का फर्स्ट लुक वीडियो बेहद खौफनाक! तेलुगु सुपरस्टार ‘साई दुर्गा तेज’ का दिखा धांसू अवतार

ट्रेंडिंग वीडियो