Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धूम, ‘बाहुबली 2’ को भी दे डाली मात
Pushpa 2 box office collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यहां जानिए इसने वर्ल्डवाइड कितने रुपये की कमाई की और कौन से नए रिकॉर्ड बनाए।
Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 1508 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसकी के साथ ही ये नए-नए रिकॉर्ड भी बना रही है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने सिनेमाघरों में अपने 2 हफ्ते पूरे कर लिए हैं, बावजूद इसके फिल्म की रफ्तार नहीं थमी है। इसके साथ ही पुष्पा 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर अन्य बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए रोज दमदार कमाई कर रही है, साथ ही नए रिकॉर्ड भी बना रही है।
‘पुष्पा 2 द रूल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड 1508 करोड़ रुपये की कमाई करके धमाल मचा दिया है। ये इस आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 इसी साल 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में काफी धांसू कमाई कर रही है। इसी के साथ ही इसने हिंदी में बाहुबली 2 और स्त्री-2 के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।