वहीं हाल में बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू को लेकर साउथ के एक सुपरस्टार का अनोखा जवाब लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है. तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने साउथ इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फैन फॉलोइंग किसी भी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है, बल्कि देश विदेश तक लोग उनके फैंस हैं. हाल में उनका एक जवाब काफी तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिंदी फिल्मों में डेब्यू के लिए कहते हैं कि ‘वो हिंदी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते’.
हैदराबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार महेश से जब बॉलीवुड में एंट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. महेश बाबू ने कहा कि ‘मुंझे हिंदी फिल्में करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि तेलुगु फिल्में देशभर में देखी जा रही हैं. मुझे हिंदी फिल्मों में खास तौर से अभिनय करने की कोई जरूरत नहीं है’. महेश बाबू का आगे कहना है कि ‘वे तेलुगु में फिल्में करने के लिए कमिटेड हैं’. बता दें कि महेश जल्द ही ‘बाहुबली’ ‘आरआरआर’ निर्देशक एस.एस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ एक फिल्म में काम करेंगे.
इसको लेकर वो काफी एक्साइटेड भी हैं. हालांकि इवेंट में महेश बाबू ने इस फिल्म को लेकर ज्यादा बात नहीं की. महेश बाबू ने अब तक किसी भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है. हालांकि उनकी कई फिल्में हिंदी में डब हो चुकी हैं. वहीं उनके काम के बारे में बात करें तो, वो जल्द ही ‘सरकारू वारी पाटा’ में नज़र आने वाले हैं, जो 12 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन परशुराम पेटला द्वारा किया गया है. इस फिल्म में महेश के साथ कीर्ति सुरेश लीड रोल में नज़र आएंगी.