‘मास्टर’ 13 को सिनेमाघरों में
रजनीकांत के बाद तमिल सिनेमा के सबसे महंगे सितारे विजय की ‘मास्टर’ की एडवांस बुकिंग ने भी फिल्म कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों की चमक बढ़ा दी है। यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। पड़ोसी राज्यों के सिनेमाघरों में लौटी बहार को देखते हुए केरल में दस महीने से बंद सिनेमाघर भी 13 जनवरी से खुल रहे हैं।
दक्षिण से मिला बड़ा संकेत
दक्षिण की फिल्मी चहल-पहल से थोड़ी-बहुत ऑक्सीजन हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को भी मिली है। हालांकि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में सिनेमाघर अब भी बंद हैं। जहां 15 अक्टूबर से खुल गए थे, वहां अब तक वैसी चहल-पहल नजर नहीं आई, जैसी इन दिनों दक्षिण में है। दक्षिण से सबसे बड़ा संकेत यह मिला है कि कोरोना काल में भी लोग घरों से निकल कर सिनेमाघर पहुंच सकते हैं, बशर्ते फिल्म में दम-खम हो। कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म सिनेमाघरों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। लेकिन इस नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगा कि लोग सिनेमाघरों में जाना बंद कर देंगे। अस्सी के दशक में वीडियो के आगमन पर भी इसी तरह की आशंका जताई गई थी। सिनेमाघरों की सेहत पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। अंधेरे में ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ होते हुए फिल्म देखने का अलग आनंद है। यह सिनेमाघरों की माया को बरकरार रखेगा।
कमजोर फिल्में नहीं करेंगी करिश्मा
उत्तर भारत में जहां-जहां सिनेमाघर खुले हैं, वहां पिछले तीन महीनों में अगर कोई फिल्म नहीं चली, तो इसके लिए कोरोना काल कम, फिल्मों का हुलिया ज्यादा जिम्मेदार है। ‘शकीला’ और ’12 ओ क्लॉक’ जैसी कमजोर फिल्मों से करिश्मे की उम्मीद का कोई आधार नजर नहीं आता। यह फिल्में जब भी आतीं, इनका यही हश्र होता।